---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बाद इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, सीरीज से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी

इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को 22 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। वहीं लॉर्ड्स में मिली जीत के बाद इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। शोएब बशीर सीरीज से बाहर हो गए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Jul 15, 2025 05:00
IND vs ENG
IND vs ENG

India vs England Test: इन दिनों टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका तीसरा मैच लॉर्ड्स में खेला गया। इस मैच को इंग्लैंड ने 22 रनों से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। लॉर्ड्स में मिली जीत के बाद इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम का स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गया है।

शोएब बशीर सीरीज से हुए बाहर

इंग्लैंड के स्टार स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर ने अभी तक इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन उन्होंने मोहम्मद सिराज को आउट करके टीम को जीत दिलाई। उनकी इस गेंद को सिराज और टीम इंडिया कभी नहीं भूल पाएंगे। हालांकि इसी मैच में शोएब चोटिल हुए थे, जिसके बाद पांचवें दिन सेशन तक तो उनको बाहर बैठना पड़ा था और न ही उन्होंने कोई गेंदबाजी की थी, हालांकि आखिरी सेशन में शोएब ने गेंदबाजी की थी और सिराज का कीमती विकेट भी हासिल किया था।

---विज्ञापन---

शोएब की उंगली में चोट लगी थी, जिसके चलते उनको अब इस टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा है। शोएब का बाहर होना इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि उनके पास एकमात्र स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर ही थे। मैच के आखिरी दिन शोएब ने 5.5 ओवर डाले थे, जिसमें उन्होंने मात्र 6 रन खर्च किए थे।

इंग्लैंड ने बनाई 2-1 की बढ़त

लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को 22 रनों से हराने के बाद इंग्लैंड ने अब सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरी पारी में इंग्लैंड की बल्लेबाजी भी कुछ खास नहीं रही थी, लेकिन इंग्लिश टीम ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर मैच को अपने नाम किया। दूसरी पारी में बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने 3-3 विकेट चटकाए। इसके अलावा ब्रायडन कार्स ने 2 और क्रिस वोक्स ने 1 विकेट हासिल किया था।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट हारने के बाद क्या बोले शुभमन गिल? बताया कहां हुई असली चूक

First published on: Jul 15, 2025 05:00 AM

संबंधित खबरें