---विज्ञापन---

बिना शतक लगाए इस गेंदबाज ने बनाए थे सबसे ज्यादा रन, विकेट चटकाए 1001

Happy Birthday Shane Warne: पूर्व ऑस्ट्रेलिया दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न ने अपने क्रिकेट करियर में कई बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में वॉर्न ने 1001 विकेट हासिल किए थे।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Sep 13, 2024 10:58
Share :
australia team
australia team

Happy Birthday Shane Warne: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान क्रिकेटर शेन वॉर्न की आज बर्थ एनिवर्सरी है। ये महान क्रिकेटर भले ही आज इस दुनिया में नहीं हो लेकिन क्रिकेट इतिहास में वॉर्न अपनी अलग ही छाप छोड़कर गए हैं। एक वो दौर था जब शेन वॉर्न के सामने दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते थे। क्रिकेट इतिहास में शेन वॉर्न के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिनके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं।

बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा

वैसे तो शेन वॉर्न खतरनाक गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते थे लेकिन जब-जब टीम पर मुसीबत आती थी तो वे बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करते थे। जिसके चलते उन्होंने बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। टेस्ट क्रिकेट में शेन वॉर्न ने बल्लेबाजी करते हुए 3154 रन बनाए थे। जिसमें उनके बल्ले से 12 अर्धशतक निकले थे, लेकिन वॉर्न शतक एक भी नहीं लगा पाए थे। इस दौरान वॉर्न का बेस्ट स्कोर 99 रनों का था।

---विज्ञापन---

टेस्ट क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट

शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट मैच खेले थे। जिसमें गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 708 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन एक पारी में 71 रन देकर 8 विकेट लेना रहा था। वहीं टेस्ट क्रिकेट में वॉर्न 700 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने थे।

ये भी पढ़ें:- पत्नी ने किडनी डोनेट कर बचाई क्रिकेटर की जान, ऐसा है ऑलराउंडर का क्रिकेट करियर

इंटरनेशनल क्रिकेट में 1001 विकेट

शेन वॉर्न ने अपने क्रिकेट करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट और 194 वनडे मैच खेले थे। टेस्ट में वॉर्न के नाम 708 विकेट दर्ज थे, तो वहीं 194 वनडे मैचों में गेंदबाजी करते हुए पूर्व दिग्गज ने 293 विकेट चटकाए थे। ऐसे में शेन वॉर्न ने वनडे और टेस्ट में कुल मिलाकर 1001 विकेट अपने नाम किए थे।

बल्लेबाजी में प्रदर्शन

इसके अलावा शेन वॉर्न ने वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए 1018 रन बनाए थे। जिसमें एक अर्धशतक शामिल था। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में 12 अर्धशतक के साथ 3154 रन बनाए थे। वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वॉर्न 6919 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें:- बांग्लादेश सीरीज से पहले टीम इंडिया का ‘टेस्ट’ शुरू, चेन्नई में आज से शुरू होगा ये काम

HISTORY

Written By

Vishal Pundir

First published on: Sep 13, 2024 10:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें