PCB Chairman Mohsin Naqvi: एशिया कप 2025 का समापन हो चुका है, इस बार का एशिया कप काफी विवादों से भरा रहा. फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था, जहां टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा किया था, लेकिन जीतने के बाद भी टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं मिली थी. दरअसल टीम इंडिया ने एसीसी प्रमुख मोहसिन नकवी के साथ से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद मोहसिन नकवी ट्रॉफी और टीम इंडिया के मेडल लेकर भाग गए थे. जिसपर बीसीसीआई ने एसीसी की मीटिंग में भी आपत्ति जताई थी. वहीं अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने मोहसिन नकवी से पीसीबी या राजनीतिक पद छोड़ने की मांग की है.
शाहिद अफरीदी ने उठाई बड़ी मांग
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का कहना है कि “नकवी साहब से मेरा अनुरोध या सलाह यही है कि ये दोनों बहुत महत्वपूर्ण पद हैं, और ये बड़े काम हैं जिनमें समय लगता है। पीसीबी गृह मंत्रालय से बिल्कुल अलग है, इसलिए इसे अलग ही रखा जाना चाहिए। यह एक बड़ा फैसला होगा और इसे जल्द से जल्द लिया जाना चाहिए। पाकिस्तान क्रिकेट को विशेष ध्यान और समय की आवश्यकता है और नकवी पूरी तरह से सलाहकारों पर निर्भर नहीं रह सकते।”
ये भी पढ़ें:-फाइनल में शर्मनाक हार के बाद भड़का पूर्व PAK खिलाड़ी, सलमान अली आगा को लताड़ा, कहा- वो टीम में क्यों हैं?
नकवी को नहीं क्रिकेट का ज्ञान
आगे शाहिद अफरीदी ने कहा कि “नकवी साहब का खुद कहना है कि उनको क्रिकेट के बारें ज्यादा ज्ञान नहीं है, जिसके चलते उनको पीसीबी में अच्छे क्रिकेट सलाहकारों को नियुक्त करने की जरूरत है. और ये सलाहकार उनको या पीसीबी को कहीं नहीं ले जा रहे हैं.”
Shahid Afridi Criticise Mohsin Naqvi on keeping 2 Posts.. " my suggestion to Mohsin Naqvi is to keep on Post either Interior Ministry or PCB, He has no experience of Cricket" Shahid Afridi#Cricket #ShahidAfridi #MohsinNaqvi pic.twitter.com/V42DMLUsGA
— Shakeel Khan Khattak (@ShakeelktkKhan) July 29, 2024
ACC मीटिंग में नकवी को पड़ी फटकार
एशिया कप 2025 की ट्रॉफी टीम इंडिया को लौटाने को लेकर एक मीटिंग हुई. इस मीटिंग में जमकर बवाल देखने को मिला. मीटिंग में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मोहसिन नकवी से एशिया कप की ट्रॉफी और टीम इंडिया के मेडल लौटाने की मांग की, लेकिन नकवी ने ट्रॉफी और मेडल लौटाने के लिए एकबार भी हामी नहीं भरी. जिसके बाद अब बीसीसीआई नवंबर में आईसीसी के साथ होने वाली बैठक में मोहसिन नकवी की शिकायत करने वाला है.
ये भी पढ़ें:-ACC मीटिंग में राजीव शुक्ला ने मोहसिन नकवी को लताड़ा, एशिया कप की ट्रॉफी को लेकर मचा जमकर बवाल