---विज्ञापन---

खेल

PCB का बड़ा एक्शन, बदल गया पाकिस्तान टीम का कप्तान, मोहम्मद रिजवान से छीनी कप्तानी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसले लेते हुए अब वनडे टीम की भी कप्तानी से मोहम्मद रिजवान को हटा दिया है. अब पाकिस्तान टीम के तीनों फॉर्मेट में 3 अलग-अलग कप्तान हैं. शाहीन शाह अफरीदी को पाकिस्तान की वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Oct 21, 2025 06:43
Pakistan Team
Pakistan Team

Shaheen Shah Afridi New Captain: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसले लेते हुए अब वनडे टीम की भी कप्तानी से मोहम्मद रिजवान को हटा दिया है. अब पाकिस्तान टीम के तीनों फॉर्मेट में 3 अलग-अलग कप्तान हैं. रिजवान से पहले पहले बाबर आजम वनडे टीम के कप्तान थे, लेकिन खराब प्रदर्शन के चलते उनको कप्तानी से हटा दिया गया था. अब शाहीन शाह अफरीदी को पाकिस्तान की वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है, जो टी20 टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं.

इस सीरीज से करेंगे कप्तानी की शुरुआत

पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के साथ 3 मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज से शाहीन अफरीदी पाकिस्तान टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. बीते दिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ये बड़ा फैसला लिया है. अब पाकिस्तान की टी20 टीम के कप्तान सलमान आगा, वनडे टीम के कप्तान शाहीन अफरीदी और टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: दूसरे मैच की भारतीय प्लेइंग 11 पर आया बड़ा अपडेट, 3 खिलाड़ियों पर लटकी तलवार

रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान का रहा खराब प्रदर्शन

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की वनडे टीम के कप्तान बाबर आजम थे, लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के चलते उनको कप्तानी से हटाकर मोहम्मद रिजवान को नया वनडे कप्तान बनाया गया था, लेकिन मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में भी पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन नहीं सुधरा. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाक टीम खराब प्रदर्शन करके सेमीफाइनल तक भी अपनी जगह नहीं बना पाई थी. इसके बाद वेस्टइंडीज के हाथों पाकिस्तान टीम को वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. फिर न्यूजीलैंड ने ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान को हराया था. जिसके चलते अब पीसीबी ने रिजवान को कप्तानी से हटाने का फैसला किया है.

पाकिस्तान की टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के साथ 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसके पहले मैच में पाकिस्ता ने जीत हासिल की थी, वहीं दूसरे टेस्ट मैच के दिन वनडे टीम के नए कप्तान की घोषणा की गई. पीसीबी की तरफ से इसको लेकर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई थी, जिसमें सिर्फ इस बात की घोषणा थी कि शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान की वनडे टीम का नया कप्तान बनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-PAK vs SA: बैन झेल चुके प्लेयर को पाकिस्तान ने दी प्लेइंग 11 में जगह, 38 साल की उम्र में हुआ डेब्यू

First published on: Oct 21, 2025 06:31 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.