Shaheen Afridi: पाकिस्तान यूं तो अपनी दुनिया में बेइज्जती करवाता रहता है. वहीं, पाक के खिलाड़ी भी नाक कटवाने में पीछे नहीं हटते हैं. वहीं अब पाकिस्तान के वनडे कप्तान शाहिद अफरीदी की अब बिग बैश लीग में भयंकर बेइज्जती हुई है. उन्हें ओवर के दौरान ही रोक दिया गया और बाद में अंपायर ने उन्हें ओवर खत्म नहीं करने दिया.
शाहीन अफरीदी की हुई बेइज्जती
ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग का आगाज हो चुका है. दूसरा मुकाबला आज यानी सोमवार को मेलबर्न रेनेगेड्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच खेला गया. ब्रिस्बेन हीट की ओर से शाहीन अफरीदी गेंदबाजी कर रहे थे. इस दौरान वह अपने ओवर में 2 बीमर गेंदें फेंक देते हैं. उन्होंने अपने तीसरे ओवर की तीसरी और पांचवीं गेंद बीमर फेंक दी. एक ओवर में दो बीमर गेंद फेंकने पर अंपायर किसी भी गेंदबाज को ओवर पूरा करने पर रोक सकता है. अफरीदी के साथ भी यही हुआ. उन्होंने अपने एक ओवर में दो बीमर गेंदें फेंकी. ऐसे में अंपायर ने उन्हें आराम से हटा दिया.
अफरीदी ने दिए खूब रन
शाहीन अफरीदी ने इस मैच में खूब रन खर्च किए. उन्होंने 2.4 ओवर गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने एक भी विकेट अपने नाम नहीं किया. उन्होंने 16.12 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए. अफरीदी अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित नहीं कर सके. ऐसे में टीम को हार का भी सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें- U19 Asia Cup: भारतीय क्रिकेटर किशन कुमार सिंह ने बांधा पाकिस्तानी खिलाड़ी के जूते का फीता, वीडियो वायरल
ऐसा था मैच का हाल
मेलबर्न रेनेगेड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए थे. टिम सीफर्ट ने 56 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली, जबकि ओलिविर पीक ने 57 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रिसबेन हीट 20 ओवर में 198/8 रन ही बना सकी. अंत में मेलबर्न ने 14 रनों से मुकाबला जीत लिया.
यह भी पढ़ें- U19 Asia Cup: भारतीय क्रिकेटर किशन कुमार सिंह ने बांधा पाकिस्तानी खिलाड़ी के जूते का फीता, वीडियो वायरल










