Shaheen Afridi PAK vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान ने अपनी टीम में बड़े फेरबदल किए हैं। दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और सरफराज अहमद को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। बाबर मुल्तान टेस्ट की दोनों ही पारियों में बल्ले से बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। वहीं, अफरीदी की गेंदबाजी भी वो धार नजर नहीं आई थी। इस बीच, टीम से ड्रॉप होने के बाद शाहीन अफरीदी का पहला रिएक्शन सामने आया है। अफरीदी ने दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम को ऑल द बेस्ट कहते हुए जोरदार कमबैक की उम्मीद जताई है।
अफरीदी का सामने आया पहला रिएक्शन
शाहीन अफरीदी ने टीम से बाहर होने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, “पाकिस्तान टीम को मेरी तरफ से ऑल द बेस्ट। टीम के जोरदार कमबैक की उम्मीद करता हूं। हम सभी आपके लिए चीयर करेंगे।” अफरीदी का प्रदर्शन मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट मैच में निराशाजनक रहा था। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने 26 ओवर के स्पेल में 120 रन खर्च कर डाले थे और उनकी झोली में सिर्फ एक विकेट आया था। अफरीदी काफी लंबे समय से फॉर्म से जूझ रहे हैं। हालांकि, टीम के प्रमुख फास्ट बॉलर होने की वजह से अफरीदी को टीम से बाहर करने के फैसले से हर कोई हैरान है।
Wishing Team Pakistan the best of luck! Rooting for a strong comeback. We’re all cheering for you! 🇵🇰 🙌👏#PakistanZindabad
— Shaheen Shah Afridi (@iShaheenAfridi) October 14, 2024
---विज्ञापन---
टीम में हुए हैं चार बदलाव
पाकिस्तान ने दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में चार बदलाव किए हैं। बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, सरफराज अहमद और नसीम शाह को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। टीम में हसीबुल्लाह, मेहरान मुमताज, कामरान गुलाम और मोहम्मद अली को टीम में शामिल किया गया है। बाबर और अफरीदी जैसे मैच विनर्स को टीम से बाहर करने के फैसले से पाकिस्तान के कई दिग्गज खिलाड़ी नाखुश हूं। फखर जमान ने भी बाबर को ड्रॉप करने के फैसले की निंदा की है।
पाकिस्तान को मिली थी करारी हार
पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों एक पारी और 47 रन से हार का मुंह देखना पड़ा था। पाकिस्तान ने पहली इनिंग में 556 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लिश टीम ने 7 विकेट खोकर 823 रन स्कोर बोर्ड पर लगा डाले थे। मेहमान टीम की ओर से जो रूट ने दोहरा और हैरी ब्रूक ने तिहरा शतक जमाया था। हालांकि, दूसरी इनिंग में पाकिस्तान का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा था और पूरी टीम सिर्फ 220 रन बनाकर ढेर हो गई थी।