---विज्ञापन---

खेल

क्या भारत करेगा चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी? पाकिस्तान ने खींचे हाथ तो टीम इंडिया की होगी बल्ले-बल्ले

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पिक्चर साफ होने का नाम नहीं ले रही है। बीसीसीआई और पीसीबी के बीच तनातनी जारी है। इस बीच, अगले साल होने वाले टूर्नामेंट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Nov 15, 2024 09:34
IND vs PAK
IND vs PAK

Champions Trophy 2024: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर तस्वीर साफ होने का नाम नहीं ले रही है। बीसीसीआई का कहना है कि वह टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजेगा। वहीं, पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन इस बार हाइब्रिड मॉडल में करने के लिए किसी भी कीमत पर तैयार नहीं है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने का कारण बीसीसीआई से पूछने को कहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पड़ोसी मुल्क ने यह धमकी दी है कि अगर टीम इंडिया टूर्नामेंट खेलने पाकिस्तान नहीं आती है, तो वह चैंपियंस ट्रॉफी से हट जाएगा। इस बीच, ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट से हाथ खींचता है, तो इस स्थिति में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिल सकती है।

भारत में शिफ्ट होगी चैंपियंस ट्रॉफी?

दरअसल, ‘स्पोर्ट्स तक’ की खबर की मानें तो पाकिस्तान अगर टूर्नामेंट से हटता है, तो चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी बीसीसीआई को सौंपी जा सकती है। हालांकि, अगले साल होने वाले टूर्नामेंट को लेकर अभी पिक्चर क्लियर नहीं है। हाल ही में आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें पाकिस्तान को मेजबान के तौर पर दिखाया गया है। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में कराने के लिए तैयार नहीं है। वहीं, बीसीसीआई का कहना है कि वह टूर्नामेंट के अपने सभी मैच यूएई में खेलने के लिए राजी है, पर वह टीम को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहते हैं। बॉल इस समय आईसीसी के कोर्ट में है और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल इसको लेकर आखिर फैसला क्या लेता है यह देखना दिलचस्प होगा।

---विज्ञापन---

जल्द हो सकता है शेड्यूल का ऐलान

माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान जल्द हो सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आईसीसी ने टूर्नामेंट का जो ड्रॉफ्ट शेड्यूल तैयार किया है, उसमें भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। इस ग्रुप में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को भी जगह दी गई है। वहीं, ग्रुप-बी में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका को जगह दी गई है। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन आखिरी बार साल 2017 में हुआ था, जहां पाकिस्तान ने भारत को पटखनी देते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था।

 

First published on: Nov 15, 2024 09:34 AM

संबंधित खबरें