---विज्ञापन---

खेल

IND vs AUS: टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन , सरफराज के बाद एक और स्टार बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया में हुआ घायल

ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर पहुंचते ही टीम इंडिया के लिए एक के बाद एक बुरी खबर सामने आ रही है। प्रैक्टिस सेशन में सरफराज खान के चोटिल होने के बाद अब केएल राहुल इंजर्ड हो गए हैं।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Nov 15, 2024 09:41
KL Rahul Injury

KL Rahul Injury IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर पहुंचते ही टीम इंडिया के लिए एक के बाद एक बुरी खबर सामने आ रही है। प्रैक्टिस सेशन में सरफराज खान के चोटिल होने के बाद अब केएल राहुल इंजर्ड हो गए हैं। राहुल को यह चोट इंट्रा स्क्वॉड मैच के दौरान लगी, जिसके बाद वह काफी दर्द में दिखाई दिए और उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा। इससे पहले नेट्स में बैटिंग करते हुए सरफराज भी खुद को चोटिल करवा बैठे थे और गेंद उनकी दाईं कोहनी पर आकर जोर से लगी थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जाना है।

---विज्ञापन---

केएल राहुल हुए चोटिल

ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही टीम इंडिया के लिए लगातार दूसरी बुरी खबर आई है। सरफराज खान के चोटिल होने के बाद अब केएल राहुल भी खुद को इंजर्ड कर बैठे हैं। राहुल को यह चोट इंट्रा स्क्वॉड मैच के दौरान बैटिंग करते हुए लगी है। गेंद राहुल के दाएं हाथ पर जोर से आकर लगी, जिसके बाद वह काफी दर्द में दिखाई दिए। राहुल की स्थिति को देखते हुए फिजियो को दौड़ लगाते हुए मैदान पर आना पड़ा। थोड़ी देर इंतजार करने के बाद राहुल ने फिर से बल्लेबाजी करने का प्रयास किया, पर दर्द ज्यादा होने की वजह से उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा। इंट्रा स्क्वॉड मैच में राहुल यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पारी का आगाज करने मैदान पर उतरे थे और 29 रन बनाकर अच्छी लय में दिख रहे थे।

सरफराज हुए इंजर्ड

केएल राहुल से पहले सरफराज खान प्रैक्टिस सेशन के दौरान खुद को चोटिल करवा बैठे। उछाल लेती हुई गेंद सरफराज के दाईं कोहनी पर आकर लगी, जिसके चलते वह दर्द से कराहते हुए दिखाई दिए। फॉक्स क्रिकेट द्वारा शेयर किए वीडियो में सरफराज अपनी कोहनी को पकड़र प्रैक्टिस सेशन से बाहर जाते हुए दिखाई दिए। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में होना है। हालांकि, उससे पहले दो अहम बल्लेबाजों का इंजर्ड होना भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बन गया है।

First published on: Nov 15, 2024 09:28 AM

संबंधित खबरें