---विज्ञापन---

Jasprit Bumrah vs Shaheen Afridi: 59 वनडे के बाद कौन किस पर भारी?

Shaheen vs Bumrah: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं। एक नजर डालते हैं कि 59 मैचों के बाद कौन किस पर भारी पड़ा है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Jan 16, 2025 12:46
Share :
shaheen afridi and jasprit bumrah

Shaheen vs Bumrah: वर्ल्ड क्रिकेट में मौजूदा समय में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच अगले महीने चैम्पियंस ट्रॉफी में भिड़ंत देखने को मिलेगी, जहां भारत का सामना दुबई में 23 फरवरी को पाकिस्तान से होगा। बुमराह इस समय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारत की तरफ से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि अफरीदी ज्यादातर लिमिटेड ओवर क्रिकेट में ही नजर आते हैं। बुमराह ने अब तक 89 वनडे खेले हैं, जबकि शाहीन ने 59 मैचों में पाक टीम का प्रतिनिधित्व किया है। आइए एक नजर डालते हैं कि 59 मैचों के बाद कौन किस पर भारी पड़ा है।

ऐसे हैं दोनों के आंकड़े

भारतीय गेंदबाज की बात करें तो उन्होंने करियर की शुरुआत से ही अपनी यॉर्कर और सटीक लाइन-लेंथ से बल्लेबाजों को परेशान किया है। उनके पास मजबूत मानसिकता और दबाव में गेंदबाजी करने की क्षमता है। अपनी इस काबिलियत के दम पर बुमराह टीम के कप्तान बनने की दावेदारी में सबसे आगे दिख रहे हैं। बुमराह ने अपने शुरुआती 59 वनडे मैचों में 22.36 की औसत से 103 विकेट झटके थे, जबकि शाहीन ने इतने ही मैचों में 23.14 की औसत से 119 विकेट लिए हैं। इस दौरान शाहीन तीन बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं, जबकि बुमराह सिर्फ एक बार ही यह कारनामा करने में कामयाब हुए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: पाकिस्तान ने कितनी रखी सबसे महंगी और सस्ती टिकट की कीमत, जानकर रह जाएंगे हैरान

इकॉनमी रेट में शाहीन पर बुमराह पर भारी

शाहीन अफरीदी का गेंदबाजी एक्शन और स्पीड उन्हें एक अलग गेंदबाज बनाती है, साथ ही बुमराह की तरह ही वो भी मारक यॉर्कर डालने के लिए जाने जाते हैं। बुमराह ने अपने शुरुआती 59 मैचों में 4.53 के इकॉनमी रेट से रन दिए थे, वहीं शाहीन का 5.5 का इकॉनमी रेट रहा है। यानी रन देने के मामले में बुमराह शाहीन पर भारी पड़ते हैं। बुमराह का 59 वनडे मैचों के बाद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट था, वहीं अफरीदी का बेस्ट प्रदर्शन 35 रन देकर 6 विकेट है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 664 का औसत, छह मैचों में 5 शतक…, वनडे सीरीज में इस खिलाड़ी की जगह पक्की!

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Jan 16, 2025 12:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें