---विज्ञापन---

खेल

SRH पर मिली धमाकेदार जीत से गदगद हुए ‘किंग खान’, इन खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ, टीम को भेजा खास मैसेज

केकेआर ने एकतरफा मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से रौंद डाला। कोलकाता की जीत के बाद शाहरुख खान ने टीम के लिए स्पेशल मैसेज भेजा।

Author Shubham Mishra Updated: Apr 4, 2025 16:56
Shah Rukh Khan

Shah Rukh Khan KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद को बुरी तरह से रौंद डाला। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 200 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए, जिसके जवाब में हैदराबाद की पूरी टीम महज 120 रन बनाकर ढेर हो गई। केकेआर के गेंदबाजों के आगे एसआरएच के विस्फोटक बैटिंग लाइनअप ने आसानी से घुटने टेक दिए। टीम के धांसू प्रदर्शन के शाहरुख खान भी मुरीद हो गए और उन्होंने कोलकाता के ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के लिए स्पेशल मैसेज भेजा।

जीत से गदगद किंग खान

दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शाहरुख खान द्वारा भेजे गए मैसेज को टीम के सीईओ वैंकी मैसूर पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, “बॉसमैन ने एक लंबा मैसेज भेजा है। उन्होंने मुझे यह मैसेज आप सभी के सामने पढ़ने को कहा है। ऐसे में मैं उनके तरीके से इसे पढ़ने का प्रयास करूंगा। हम चैंपियन की तरह खेले। हर किसी का प्रदर्शन कमाल का रहा। शाबाश अंगकृष। तुमने कमाल का प्रदर्शन किया। अजिंक्य ने शानदार कप्तानी पारी खेली और उनकी गेम स्ट्रेटेजी लाजवाब थी। इसके साथ ही वेंकटेश का प्रदर्शन भी उम्दा रहा और उन्हें ज्यादा आगे का नहीं सोचना चाहिए। रिंकू को फिर से मुस्कुराते देखकर अच्छा लगा, आप एक चैंपियन खिलाड़ी हैं।”

---विज्ञापन---

नरेन-चक्रवर्ती की जमकर तारीफ

केकेआर के सीईओ ने आगे मैसेज को पढ़ते हुए कहा, “सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती को साथ में बॉलिंग करते देखना किसी मैजिक से कम नहीं है और हमे गर्व हैं कि आप दोनों केकेआर की ओर से खेल रहे हैं। हर्षित आपने एक बेहतरीन कैच लपका और बढ़िया गेंदबाजी भी की। वैभव आज के स्टार आप हैं। आप प्लान के मुताबिक खेले और आपने शानदार गेंदबाजी की।” शाहरुख ने मैच के उस पल का जिक्र भी किया, जहां क्विंटन डिकॉक ने हेनरिक क्लासन का कैच पकड़ने के बाद अपील की थी, लेकिन कप्तान ने रिव्यू लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। हालांकि, रिप्ले में बॉल क्लासन के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर डिकॉक के दस्तानों में गई थी। इस पर एसआरके ने कहा, “इस मैच से हमने एक बात जो सीखी वह यह है कि क्विंटन की बात हमें सुननी चाहिए।”

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Apr 04, 2025 04:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें