---विज्ञापन---

खेल

पाक बल्लेबाज का ‘शर्मनाक’ काम, 3 गेंदों पर गिर गए चार विकेट; जमकर हो रही थू-थू

Saud Shakeel: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज सऊद शकील ने लाइव मैच में एक ऐसी हरकत कर दी, जिससे उनकी जमकर थू-थू हो रही है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Mar 6, 2025 15:00
Babar Azam with saud shakeel

Saud Shakeel Timed Out: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और बोर्ड अकसर ऐसी हरकतें करते रहते हैं, जो चर्चा की विषय बन जाती है। टीम के स्टार बल्लेबाज सऊद शकील से अब कुछ ऐसा हो गया है, जिसकी वजह से उनकी जमकर थू-थू हो रही है। दरअसल सऊद प्रेसिडेंट्स कप के दौरान अजीबोगरीब तरीके से टाइम आउट हो गए, जहां बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को मैच के दौरान झपकी आने की वजह से क्रीज पर पहुंचने में देरी हो गई।

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) और पाकिस्तान टेलीविजन (पीटीवी) के बीच मैच में शकील को नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया था। मैच के दूसरे दिन 29 साल के शकील दो गेंदों में दो विकेट गिरने के बाद क्रीज पर देर से आए। पीटीवी के कप्तान अमद बट ने तब उनके खिलाफ आउट की अपील कर दी। इसके साथ अंपायर ने चेक किया और पाया कि वो तीन मिनट के आवश्यक समय के भीतर गार्ड नहीं ले पाए थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: CT 2025: ‘मैं आपके साथ ईमानदार रहूंगा…’ फाइनल में इस टीम को सपोर्ट करेंगे डेविड मिलर

सऊद सकील के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

ऐसा होते ही सकील फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में टाइम आउट होने वाले सातवें और पाकिस्तान के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा आखिरी बार भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान देखने को मिला था, जब श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यू को बांग्लादेश के खिलाफ टाइम आउट के जरिए आउट दिया गया था।

तीन गेंदों पर गिरे चार विकेट

बता दें कि एसबीपी का स्कोर एक समय एक विकेट पर 128 रन था। इसके बाद टीम के लगातार गेंदों पर दो विकेट गिर गए, जिससे स्कोर तीन विकेट पर 128 रन हो गया। इसके बाद शकील को बैटिंग के लिए आना था, लेकिन वो क्रीज पर लेट पहुंचे। बाद में उनके खिलाफ अपील हुई और उन्हें टाइम आउट दिया गया। इससे टीम का स्कोर 128/4 हो गया। इसके बाद गेंदबाज को अगली गेंद पर भी विकेट मिल गया, जिससे एसबीपी का स्कोर पांच विकेट पर 128 हो दिया। इस तरह तीन गेंदों पर चार विकेट आ गए।

यह भी पढ़ें: CT 2025: भारत-न्यूजीलैंड के बीच फाइनल रद्द होने पर कौन बनेगा चैम्पियन? क्या कहता है ICC का नियम

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Mar 06, 2025 02:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें