Sanju Samson, Rishabh Pant: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 16वें मुकाबले में बुधवार को कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 106 रन से हराया। DC भले ही मुकाबला ना जीत पाई हो, लेकिन टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने अपनी पारी से सभी का दिल जीत लिया। इतना ही नहीं रोड एक्सीडेंट के बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले पंत इस सीजन लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
पंत जड़ चुके हैं 2 अर्धशतक
पंत ने कोलकाता नाइटराइडर्स के विरुद्ध 220 की स्ट्राइक रेट से 25 गेंदों पर 55 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए। इससे पहले पंत ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 32 गेंदों पर 51 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के निकले थे। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लीग के 9वें मैच में पंत ने 26 गेंदों पर 28 और पंजाब किंग्स के विरुद्ध 13 गेंदों पर 18 रन बनाए थे। पंत ने अब तक खेले 4 मुकाबलों में 38 की औसत से 152 रन बनाए हैं। उनके प्रदर्शन में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है।
Fifty after 465 days and it had to be in the City of Destiny 🥺#YehHaiNayiDilli #IPL2024 #DCvCSK pic.twitter.com/kag6cMaAta
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 31, 2024
---विज्ञापन---
पंत लगातार कर रहे बेहतर
पंत के प्रदर्शन में हो रहे इजाफे को देखते हुए संजू सैमसन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। 1 जून से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप 2024 से उनका पत्ता कट सकता है। पंत की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम ने कई विकेटकीपर बल्लेबाजों को आजमाया, लेकिन टीम की तलाश खत्म नहीं हुई। IPL के इस सीजन में संजू ने कुछ अच्छी पारियां खेलीं। इसके बाद से ही कयास लगाए जाने लगे थे कि संजू अमेरिका का टिकट कटा सकते हैं। हालांकि, पहले 2 मैच में कुछ खास नहीं करने वाले पंत अब पुरानी लय में लौट आए हैं।
संजू ने लगाया एक अर्धशतक
संजू सैमसन ने अब तक खेले 3 मुकाबलों में 54.50 की औसत से 109 रन बनाए हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने पहले मैच में संजू ने 52 गेंदों पर 82 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के जड़े। इसके बाद संजू बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे। दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध पंत ने 14 गेंदों पर 15 रन बनाए। इसके अलावा मुंबई इंडियंस के विरुद्ध संजू सैमसन ने 10 गेंदों पर 12 रन की पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें: IPL इतिहास में कभी नहीं हुआ था ऐसा, आईपीएल 2024 में 2 टीमों ने बना दिया महारिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: IPL 2024: लगातार तीन हार के बाद भी प्लेऑफ में जाएगी MI! बड़ी भविष्यवाणी सामने आई