---विज्ञापन---

T20 इंटरनेशनल में बैक-टू-बैक शतक ठोकने वाले 4 धाकड़ बल्लेबाज, एक भारतीय भी शामिल

क्रिकेट के मैदान पर शतक ठोकना किसी भी बल्लेबाज का सपना होता है, लेकिन T20 इंटरनेशनल जैसे फॉर्मेट में लगातार दो शतक जड़ना असाधारण करिश्मा है। दुनिया के सिर्फ कुछ गिने-चुने बल्लेबाज ही ये कारनामा कर पाए हैं। आइए जानते हैं उन 4 धाकड़ खिलाड़ियों के बारे में, जिनमें एक भारतीय भी शामिल है।

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Nov 9, 2024 16:26
Share :
Sanju Samson
Sanju Samson

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक ठोकना किसी भी बल्लेबाज के लिए बड़ी उपलब्धि होती है, लेकिन बैक-टू-बैक शतक लगाना एक असाधारण उपलब्धि मानी जाती है। इस फॉर्मेट में जहां बल्लेबाजों को कम गेंदों में ज्यादा रन बनाने का दबाव होता है, लगातार दो शतक जड़ना क्रिकेट की दुनिया में बड़ा कारनामा है। कुछ धाकड़ बल्लेबाजों ने इस मुश्किल चुनौती को पार करते हुए T20 इंटरनेशनल में लगातार दो शतक ठोके हैं और इतिहास रच दिया है। इस लिस्ट में एक भारतीय बल्लेबाज भी शामिल है, जिसने अपने दमदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। आइए जानते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी।

gustav mckeon

---विज्ञापन---

गुस्ताव मैकियोन (Gustav Mckeon)

फ्रांस के इस युवा बल्लेबाज ने जुलाई 2022 में स्विट्जरलैंड और नॉर्वे के खिलाफ लगातार दो शतक लगाए। उन्होंने पहले मैच में 109 रन बनाए और फिर दूसरे मैच में 101 रन ठोके। इस कारनामे से उन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया और क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान खींचा।

Rilee Rossouw

---विज्ञापन---

रीली रोस्सो (Rilee Rossouw)

साउथ अफ्रीका के इस धाकड़ बल्लेबाज ने अक्टूबर 2022 में भारत और बांग्लादेश के खिलाफ शानदार बैक-टू-बैक शतक बनाए। उन्होंने पहले भारत के खिलाफ 100* रन बनाए और फिर बांग्लादेश के खिलाफ 109 रन की पारी खेली। उनकी यह उपलब्धि T20 क्रिकेट में उन्हें एक खास स्थान दिलाती है।

Phil Salt

फिल सॉल्ट (Phil Salt)

इंग्लैंड के खिलाड़ी फिल सॉल्ट ने दिसंबर 2023 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ लगातार दो शतक जड़े। उन्होंने पहले मैच में नाबाद 109 रन बनाए और दूसरे मैच में 119 रन की शानदार पारी खेली। उनकी इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने इंग्लैंड की टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson)

भारत के इस युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने 2024 में बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतक लगाए। संजू सैमसन ने पहले बांग्लादेश के खिलाफ 111 रन की पारी खेली और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 107 रन बनाए।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Nov 09, 2024 04:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें