Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही थी कि फ्रेंचाइजी उनको ट्रेड कर सकती है। पिछला सीजन संजू सैमसन के लिए कुछ खास नहीं रहा था और चोट से भी जूझते हुए दिखाई दिए थे। जिसके चलते कई मैचों में रियान पराग को टीम की कप्तानी करते हुए देखा गया था। कुछ दिनों पहले रिपोर्ट सामने आई थी कि चेन्नई सुपर किंग्स इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। हालांकि अब इन अटकलों पर विराम लगता हुआ दिखाई दे रहा है।
राजस्थान रॉयल्स के साथ बने रहेंगे संजू सैमसन
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स ने फिलहाल संजू सैमसन या अपने किसी भी खिलाड़ी को ट्रेड नहीं करने का फैसला किया है। सैमसन रॉयल्स की टीम का अभिन्न अंग हैं और टीम के कप्तान हैं।”
संजू सैमनस लंबे समय से राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं। आईपीएल 2024 में उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था और राजस्थान रॉयल्स टॉप-4 तक पहुंची थी।
ऐसा रहा था आईपीएल 2025 में प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में संजू सैमसन चोट के चलते पूरा सीजन नहीं खेल पाए थे। उन्होंने पिछले सीजन 9 मैच खेले थे, जिसमें बल्लेबाजी करते हुए संजू ने 285 रन बनाए थे इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतक निकला था। संजू सैमसन के चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ने अटकलें उस वक्त शुरू हुई जब संजू के एजेंट प्रशोभ सुदेवन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक किया जिसमें संकेत दिया गया था कि 30 वर्षीय सैमसन सीएसके में जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:-ZIM vs NZ: दूसरे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, चोटिल होकर बाहर हुआ स्टार गेंदबाज










