Rishabh Pant: आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और 19 मई को खेले जा रहे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने हैं। इस मैच के दौरान एक खास घटना ने सभी का ध्यान खींचा। लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ऋषभ पंत के आउट होने के बाद नाराज होकर टीम की बालकनी से बाहर जाते हुए दिख रहे हैं। ये मामला मैच के 12वें ओवर में लखनऊ की बल्लेबाजी के दौरान सामने आया।
पंत ने किया निराश
ऋषभ पंत इस मुकाबले में खुद को ऊपर बल्लेबाजी क्रम में भेजकर बड़ी पारी खेलना चाहते थे। लेकिन वह केवल 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें ईशान मलिंगा ने शानदार कैच आउट किया। मलिंगा की एक फुल लेंथ गेंद को पंत ने सीधा खेला, लेकिन गेंदबाज ने डाइव लगाकर बेहतरीन रिटर्न कैच पकड़ लिया। पंत का इस तरह जल्दी आउट होना एलएसजी के लिए झटका था, क्योंकि यह मुकाबला टीम के लिए बेहद अहम था।
— Sameer Rizvi (@SameerRizvi007) May 19, 2025
---विज्ञापन---
पंत का प्रदर्शन इस सीजन में लगातार निराशाजनक रहा है। उन्होंने अब तक 12 मैचों में केवल 135 रन बनाए हैं, और उनका औसत मात्र 12.27 रहा है। ऐसे खराब प्रदर्शन ने टीम की प्लेऑफ की उम्मीदों पर पानी फेरने का खतरा पैदा कर दिया है। यही वजह रही कि गोयनका का गुस्सा वायरल वीडियो में साफ झलकता है। गोयनका ने पंत को अपने दल में शामिल करने के लिए 27 करोड़ रुपये खर्च किए थे।
करो या मरो का मुकाबला
मैच की शुरुआत में एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन टीम अब बचे हुए मुकाबलों में जीत दर्ज कर सम्मान बचाने की कोशिश में है। वहीं, लखनऊ के लिए यह मुकाबला बेहद जरूरी है क्योंकि वे मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के साथ आखिरी प्लेऑफ स्थान के लिए संघर्ष कर रहे हैं।