---विज्ञापन---

खेल

‘हमारा बेटा मनोरंजन का टॉपिक नहीं…’ अंगद को लेकर क्यों भड़ उठीं जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना गणेशन?

Sanjana Ganeshan Angad: बेटे अंगद बुमराह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद संजना गणेशन का गुस्सा फूट पड़ा है।

Author Shubham Mishra Updated: Apr 28, 2025 13:25
Sanjana Ganeshan

Sanjana Ganeshan Angad Bumrah: वानखेड़े के मैदान पर पिछले कुछ मैचों में जसप्रीत बुमराह को चीयर करने के लिए वाइफ संजना गणेशन बेटे अंगद के साथ स्टैंड्स में दिखाई दी हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में भी संजना और अंगद को बुमराह के लिए चीयर करते हुए देखा गया था। दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है, जिसमें बुमराह के विकेट लेने पर संजना बेटे अंगद के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं। हालांकि, बेटे अंगद का वीडियो वायरल होना संजना को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है। बुमराह की वाइफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लंबा पोस्ट लिखते हुए जमकर भड़ास निकाली है।

संजना गणेशन का फूटा गुस्सा

संजना ने अपने इंस्टाग्राम पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, “हमारा बेटा मनोरंजन का कोई टॉपिक नहीं है। जसप्रीत और मैं अंगद को सोशल मीडिया से दूर रखने का हर संभव प्रयास करते हैं, क्योंकि इंटरनेट पर रहना सबसे खराब चीज है। मैं अपने बच्चे को कैमरों की निगरानी में रहने वाले ग्राउंड पर लाने का असर समझती हूं, लेकिन प्लीज समझिए कि अंगद और मैं वहां पर सिर्फ जसप्रीत को सपोर्ट करने आए थे। हमको अपने बेटे को इंटरनेट पर वायरल कंटेंट या नेशनल न्यूज बनाने का कोई शौक नहीं है, जहां बेवजह के कीबोर्ड वॉरियर सिर्फ तीन सेकंड के फोटेज से यह तय करें कि अंगद कौन है, उसकी क्या समस्या है या उसकी क्या पर्सनालिटी है।”

---विज्ञापन---

संजना ने आगे कहा, “अंगद अभी सिर्फ डेढ़ साल का है। ट्रॉमा और डिप्रेशन जैसे शब्दों को एक बच्चे से जोड़ना इस बात को दिखाता है कि हम बतौर समाज क्या बनते जा रहे हैं और ईमानदारी से कहूं तो यह बेहद दुख की बात है। आप हमारे बेटे के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं। आप उसकी जिंदगी के बारे में कुछ नहीं जानते। ऐसे में आप लोगों से रिक्वेस्ट करना चाहती हूं कि ऑनलाइन अपने ओपिनियन में सच्चाई रखिए। आज की दुनिया में थोड़ी से ईमानदारी और दयालु भाव आपको काफी दूर लेकर जाता है।”

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Apr 28, 2025 01:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें