Asia Cup 2025 IND vs PAK Final: एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 9वीं बार खिताब पर कब्जा किया. टीम इंडिया की तरफ से तिलक वर्मा और शिवम दुबे ने कमाल की पारियां खेलकर जीत में अहम भूमिका निभाई. वहीं हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा बेहद निराश दिखे और हार के बाद उन्होंने बताया कि कहा उनकी टीम से चूक हुई?
हार के बाद क्या बोले सलमान आगा?
एशिया कप 2025 के फाइनल में हार के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान आगा ने बताया अभी ये निगलना बहुत मुश्किल है. लेकिन मुझे लगता है कि हमने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. और गेंदबाजी में मुझे लगता है कि हमने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हमने अपना सब कुछ झोंक दिया लेकिन हां, अगर हम अच्छा प्रदर्शन कर पाते, तो कहानी कुछ और होती. मुझे लगता है कि हम स्ट्राइक सही से नहीं बदल पाए. मुझे लगता है, हमने कई बार बहुत ज्यादा विकेट गंवाए.
ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: गुस्से से लाल पाकिस्तानी कप्तान, सरेआम फेंका चेक, वायरल हुई शर्मनाक हरकत
आगे उन्होंने कहा इसलिए मुझे लगता है कि यही वजह थी कि हम मनचाहा स्कोर नहीं बना पाए लेकिन हां, हम अपनी बल्लेबाजी बहुत जल्द ही ठीक कर लेंगे। उन्होंने वाकई अच्छी गेंदबाजी की. हमें उन्हें श्रेय देना होगा. हमें एक टीम के तौर पर बहुत गर्व है और हमारे पास आगे देखने के लिए बहुत कुछ है. हम लगातार सुधार करते रहेंगे.
Salman Agha became first Pakistan Captain to lose 3 times from India in a tournament. pic.twitter.com/Ej3V07SrSq
— Nawaz. (@Rnawaz0) September 28, 2025
तिलक वर्मा ने खेली शानदार पारी
फाइनल में जीतने के लिए टीम इंडिया के सामने 147 रनों का लक्ष्य था. जिसको टीम इंडिया ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. टीम इंडिया की तरफ से इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रनों की पारी खेली थी. जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे. उनकी इस शानदार पारी के लिए तिलक वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: मोहसिन नकवी की बैंड बजना तय, BCCI उठाएगा ये सख्त कदम, ट्रॉफी घर ले जाना पड़ेगा भारी!