---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025 में गुजरात टाइटंस का सबसे बड़ा गेम चेंजर! एटीट्यूड-एनर्जी से बदल डालता है टीम का पूरा माहौल

साई सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के सबसे बड़े गेम चेंजर का नाम बताया है। गुजरात ने आरसीबी को एकतरफा मैच में 8 विकेट से हराया।

Author Shubham Mishra Updated: Apr 3, 2025 19:44
Mohammad Siraj

Mohammad Siraj Gujarat Titans: गुजरात टाइटंस ने आरसीबी के घर में घुसकर धमाकेदार जीत का स्वाद चखा। इस जीत के सबसे बड़े नायक रहे मोहम्मद सिराज। सिराज ने अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी के खिलाफ गेंद से जमकर कहर बरपाया। 4 ओवर में स्पेल में सिराज ने सिर्फ 19 रन खर्च किए और आरसीबी के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई, जिसमें फिल सॉल्ट, लिविंगस्टन और पडिक्कल का नाम शामिल रहा। गुजरात की जीत के बाद साई सुदर्शन ने सिराज को टीम का सबसे बड़ा गेम चेंजर बताया है। सुदर्शन का कहना है कि सिराज का एटीट्यूड और उनकी एनर्जी टीम में जान फूंकने का काम करती है।

सिराज सबसे बड़े गेम चेंजर

आरसीबी के खिलाफ मिली जीत के बाद आईपीएल ने अपनी वेबसाइट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें गुजरात के बैटिंग कोच साई सुदर्शन के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दिए। सुदर्शन ने इस बातचीत के दौरान सिराज को गुजरात का सबसे बड़ा गेम चेंजर बताया। उन्होंने कहा, “मैं सिर्फ सिराज भाई पर भरोसा करता हूं। वह एक गेम चेंजर हैं। वह जो एटीट्यूड और एनर्जी लेकर आते हैं उससे पूरी टीम का माहौल बदल जाता है। मैं इस चीज को काफी एन्जॉय करता हूं। मुझे ऐसी फीलिंग थी कि आरसीबी के खिलाफ उनका मैच शानदार जाएगा, क्योंकि वह गेम चेंजर हैं।”

---विज्ञापन---

सिराज ने बरपाया कहर

आरसीबी के खिलाफ मोहम्मद सिराज बेहतरीन लय में दिखाई दिए। सिराज ने अपने स्पेल का आगाज फिल सॉल्ट को क्लीन बोल्ड करते हुए किया। इसके बाद गुजरात के तेज गेंदबाज ने देवदत्त पडिक्कल को भी क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई। सिराज जब दूसरे स्पेल में लौटे, तो उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलने वाले लियाम लिविंगस्टन को 54 रन के स्कोर पर चलता किया। सिराज काफी किफायती भी रहे और उन्होंने महज 19 रन देकर तीन विकेट झटके। सिराज को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

First published on: Apr 03, 2025 07:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें