SA vs PAK: साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया है। पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए 148 रन का लक्ष्य दिया था। चौथी पारी में साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट खोकर इस इस को हासिल कर लिया। इस मैच में जीत हासिल करने के साथ ही साउथ अफ्रीका ने टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। साउथ अफ्रीका ने पहली बार WTC के फाइनल में जगह बनाई है।
साउथ अफ्रीका ने फाइनल में जगह पक्की
इस मैच में जीत हासिल करने के बाद साउथ अफ्रीका के WTC पॉइंट टेबल में अपनी स्तिथि और ज्यादा मजबूत कर ली है। साउथ अफ्रीका ने 11 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 7 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, 3 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। साउथ अफ्रीका का PCT 66.67 है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 15 मैचों में 9 में जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया टीम का PCT 58.89 है।
South Africa’s nail-biting win against Pakistan confirms the first #WTC25 Finalist 👀https://t.co/Bvk3ANUa0a
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) December 29, 2024
टीम इंडिया इस समय 55.88 PCT के साथ तीसरे स्थान पर है। ऐसे में अब टीम इंडिया के लिए फाइनल में जगह बनाना मुश्किल हो गया है। अब भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए अन्य टीमों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा।
जानें मैच का हाल
अगर टेस्ट मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 211 पर सिमट गई थी। साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 301 रन बनाए थे। वहीं, दूसरी पारी में पाकिस्तान के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम सिर्फ 237 रन पर ही आउट हो गई थी। ऐसे में साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए 148 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पहली पारी में 89 और दूसरी पारी में 37 बनाने वाले एडेन मारक्रम को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।
Kagiso Rabada and Marco Jansen delivered under pressure with the bat to guide the Proteas to a thrilling win 🔥#WTC25 | 📝 #SAvPAK: https://t.co/yaTFIWVhJT pic.twitter.com/iNcFiYdn9J
— ICC (@ICC) December 29, 2024