South Africa vs Pakistan 2nd Test: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच कैपटाउन में खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 615 रन बनाए थे, जिसके बाद पाकिस्तान की पहली पारी 194 रन पर सिमट गई थी। फॉलोऑन खेलते हुए पाकिस्तान की तरफ से दूसरी पारी में शान मसूद और बाबर आजम ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। दोनों की जोड़ी ने इस पारी में इतिहास रच दिया है।
200 रन से ज्यादा की साझेदारी
फॉलोऑन खेलने के बाद पाकिस्तान की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। पाकिस्तान की तरफ से दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए शान मसूद और बाबर आजम की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 205 रन की साझेदारी की। अब पाकिस्तान की तरफ से ये फॉलोऑन खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
2nd Test | Day 3 | STUMPS |
Pakistan collapsed to 194 in the first innings & were asked to follow on. Shan Masood & Babar Azam put 205 for the opening wicket, before the latter was caught for 81.
---विज्ञापन---🇵🇰 213/1, trail by 208 (f/o)
Shan Masood 102*#SAvsPAK pic.twitter.com/ebUD16vlnb— Cricket.com (@weRcricket) January 5, 2025
ये भी पढ़ें:- ‘टीम मैनेजमेंट का दोष…’ बुमराह को लेकर सुनील गावस्कर का बड़ा बयान
इससे पहले पाकिस्तान की तरफ से फॉलोऑन खेलने के बाद महज एक बार ही शतकीय साझेदारी देखने को मिली थी, जब साल 1958 में इम्तियाज अहमद और हनीफ अहमद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 152 रन की साझेदारी की थी।
Would love to hear Shan Masood’s explanation on his 26 innings of no use.
20 innings of more than 40 + show he can bat. #SAvsPAK pic.twitter.com/FjnheE5ljG
— Rizwan Rehmat (@dohagames) January 5, 2025
शान मसूद ने जड़ा शतक
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 1 विकेट खोकर 213 रन बना लिए थे। इस पारी में शान मसूद ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। फिलहाल मसूद 102 रन बनाकर नाबाद है। इसके अलावा बाबर आजम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने इस पारी में 81 रन की पारी खेली। फिलहाल पाकिस्तान की टीम 208 रन पीछे है।
.@babarazam258 and @shani_official become the first Asian opening pair to have a 200-plus partnership in South Africa 🤝
Babar is dismissed after a solid 81 🏏#SAvPAK pic.twitter.com/50Em4u6xri
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 5, 2025
ये भी पढ़ें:- ‘मुझे कोई पछतावा नहीं’, आर अश्विन के बाद अब इस भारतीय खिलाड़ी ने लिया संन्यास