RR vs KKR Dream Team: आईपीएल 2025 में बुधवार की शाम बेहद रोमांचक होने वाली है। डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना राजस्थान के रजवाड़ों के साथ गुवाहाटी में होना है। केकेआर ने टूर्नामेंट का आगाज हार के साथ हुआ है। पहले मैच में टीम का बॉलिंग अटैक बेरंग दिखाई दिया था। वैभव अरोड़ा से लेकर स्पेंसर जॉनसन तक हर किसी की जमकर धुनाई हुई थी। हालांकि, बल्लेबाजी में सुनील नरेन और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने खूब गदर काटा था। दूसरी ओर, राजस्थान के लिए भी कहानी की शुरुआत केकेआर की तरह ही हुई है। सनराइजर्स हैदराबाद के धाकड़ बल्लेबाजों ने राजस्थान के बॉलिंग अटैक से खूब खिलवाड़ किया था। दोनों ही टीमों की निगाहें गुवाहाटी में पहली जीत पर होगी। आइए आपको हम उन ग्यारह प्लेयर्स के नाम बताते हैं, जो ड्रीम टीम में आपकी बल्ले-बल्ले करवा सकते हैं।
संजू-डिकॉक को रखना जरूरी
विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और क्विंटन डिकॉक का आपकी टीम में होना बेहद जरूरी है। डिकॉक पारी का आगाज करते हुए नजर आएंगे और कीपिंग की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। पहले मैच में भले ही उनका बल्ला खामोश रहा था, लेकिन इस लीग में उनका बल्ला खूब बोलता है। वहीं, संजू ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर पहले ही मैच में 66 रन की धांसू पारी खेली थी।
ये दो बल्लेबाज रहेंगे दमदार
बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल को आप अपनी टीम से रखना बिल्कुल नहीं भूल सकते हैं। गुवाहाटी के बैटिंग ट्रैक पर यशस्वी खूब धमाल मचा सकते हैं। यशस्वी पावरप्ले के अंदर बैटिंग करेंगे, तो आपको खूब सारे प्वाइंट्स दे सकते हैं। दूसरी ओर, अंगकृष रघुवंशी को भी आप टीम में रख सकते हैं। पिछले सीजन इस युवा बल्लेबाज का प्रदर्शन कमाल का रहा था। बड़े-बड़े शॉट लगाने की काबिलियत रघुवंशी को खास बनाती है। इसके साथ ही वह लंबी पारी खेलने का दमखम भी रखते हैं। आप चाहें तो अजिंक्य रहाणे को भी अपनी टीम में रख सकते हैं।
तीन ऑलराउंडर कराएंगे मौज
राजस्थान बनाम केकेआर मैच में सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और रियान पराग के रूप में तीन ऑलराउंडर आपकी ड्रीम टीम में होने की चाहिए। नरेन पारी का आगाज करते हैं और पहले ही मैच में उन्होंने अपनी फॉर्म भी दिखा दी है। बल्ले के साथ-साथ वह गेंदबाजी में भी चार ओवर डालेंगे और विकेट ज्यादातर उनकी झोली में आती ही है। नरेन कप्तान के लिए बेस्ट विकल्प होंगे। रसेल का बल्ला अगर चला तो आपका मालामाल होना तय समझिए। ग्रैंड लीग में रसेल को कप्तान के तौर पर रखना बिल्कुल भी मत भूलिए। रियान अपनी अटैकिंग बल्लेबाजी से किसी भी मैच का रुख अकेले दम पर पलट सकते हैं। इसके साथ ही वह बीच के ओवर्स में गेंदबाजी करते हुए भी दिखाई देंगे।
चार बॉलर्स रहेंगे असरदार
गेंदबाजी में तुषार देशपांडे, वरुण चक्रवर्ती, महेश तीक्षणा और हर्षित राणा आपकी टीम में होने चाहिए। तुषार ने पिछले मैच में तीन विकेट अपनी झोली में डाले थे। वहीं, तीक्षणा ने दो विकेट चटकाए थे। वरुण चक्रवर्ती अपने करियर की शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। वरुण की फिरकी का जादू अगर चला, तो आपको फुल मौज हो सकती है। हर्षित राणा भी गेंद से अच्छे प्वाइंट्स दिला सकते हैं।
RR vs KKR Dream Team
विकेटकीपर – संजू सैमसन, क्विंटन डिकॉक
बल्लेबाज- यशस्वी जायसवाल (उपकप्तान), अंगकृष रघुवंशी
ऑलराउंडर – सुनील नरेन (कप्तान), आंद्रे रसेल, रियान पराग
गेंदबाज- तुषार देशपांडे, वरुण चक्रवर्ती, महेश तीक्षणा, हर्षित राणा