RR vs DC Playing 11: IPL 2024 के 9वें मुकाबले में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी खबर सामने आई। टीम में तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे की वापसी हुई है। वहीं DC के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स रियान पराग को 4 नंबर पर ही भेज सकती है। पिछले मैच में उन्होंने ऊपरी क्रम में आकर शानदार बल्लेबाजी (29 गेंद, 43 रन) की थी। इससे पहले वह RR के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते रहे हैं।
दिल्ली को पहली जीत की तलाश
टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने अब तक 1-1 मैच खेला है। दिल्ली को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। पंजाब किंग्स ने ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम को 4 विकेट से हराया था। दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर विजयी आगाज किया था। RR ने LSG को 20 रन से मात दी थी।
𝙄𝙩𝙣𝙞 𝙆𝙝𝙪𝙨𝙝𝙞 𝙄𝙩𝙣𝙞 𝙆𝙝𝙪𝙨𝙝𝙞 💙🩷#YehHaiNayiDilli #RRvDC #IPL2024 pic.twitter.com/9S912dn4fq
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 27, 2024
---विज्ञापन---
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद।
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान, युजवेंद्र चहल।
दोनों टीमों का स्क्वॉड
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शुभम दुबे, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, रियान पराग, रोवमैन पॉवेल, कुणाल सिंह राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, डोनोवन फरेरा, आवेश खान , ट्रेंट बोल्ट, नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आबिद मुश्ताक, तनुश कोटियन।
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, अभिषेक पोरेल, रिकी भुई, यश ढुल, शाई होप, पृथ्वी शॉ, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कुशाग्र, स्वास्तिक चिकारा, ईशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, रसिख दार सलाम, विक्की ओस्तवाल, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, खलील अहमद, सुमित कुमार, अक्षर पटेल, मिशेल मार्श, ललित यादव, ऋषभ पंत (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: कोहली के पैर छूना फैन को पड़ा भारी, सुरक्षाकर्मियों ने बेरहमी से पीटा; दिल दहला देगा वीडियो
ये भी पढ़ें: CSK vs GT: MS Dhoni का यह गुरुमंत्र आया समीर रिजवी के काम, राशिद खान को ही लपेट दिया