---विज्ञापन---

CSK vs GT: MS Dhoni का यह गुरुमंत्र आया समीर रिजवी के काम, राशिद खान को ही लपेट दिया

IPL 2024 के 7वें मुकाबले में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 63 रन से मात दी। मुकाबले में समीर रिजवी का शानदार कैमियो देखने को मिला।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Mar 27, 2024 16:46
Share :
Sameer Rizvi reveals MS Dhoni advice after win
समीर रिजवी ने खेली तूफानी पारी। इमेज क्रेडिट- IPL

IPL 2024, CSK vs GT, Sameer Rizvi: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) 2024 के 7वें मुकाबले में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 63 रन से मात दी। CSK की ओर से सभी बल्लेबाजों ने अहम योगदान दिया। पिछले मैच में डेब्यू करने वाले समीर रिजवी को GT के खिलाफ बल्लेबाजी करने का मौका मिला। अपनी छोटी सी पारी में उन्होंने बड़ा इम्पैक्ट छोड़ा। उन्होंने राशिद खान के खिलाफ 2 छक्के जड़ दिए। रिजवी ने 6 गेंदों पर 14 रन की पारी खेली। मैच के बाद रिजवी ने खुलासा किया कि उन्हें फ्रेंचाइजी के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने क्या सलाह दी थी।

धोनी ने कही थी बस एक बात

IPL 2024 से पहले हुए मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने समीर रिजवी को 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा था। IPL द्वारा शेयर किए वीडियो में समीर रिजवी ने कहा, “धोनी भाई ने मुझसे बस एक ही बात कही। आप अब तक जैसे खेल रहे हैं, यही खेल है। आपको बस उसी तरह खेलने की जरूरत है। इसमें कुछ भी अलग नहीं है। स्किल वही है बस मानसिकता थोड़ी अलग हो सकती है, इसलिए जब भी आप खेल रहे हैं तो दबाव महसूस न करें। बस स्थिति के अनुसार खेलें। ऐसे में आप दबाव महसूस नहीं करेंगे, आप घबराए हुए नहीं होंगे। जाहिर है यह आपका पहला गेम है, इसलिए आप घबराए हुए होंगे, लेकिन आप बस खेलें।”

---विज्ञापन---

धोनी से मिलने का सपना था

समीर रिजवी ने CSK द्वारा चुने जाने पर खुशी व्यक्त की और कहा कि महेंद्र सिंह धोनी से मिलने का मौका पाना एक सपना था। मेरठ में जन्मे क्रिकेटर ने स्वीकार किया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह धोनी के साथ खेलेंगे। रिजवी ने कहा, “जब मुझे IPL नीलामी के दौरान CSK द्वारा चुना गया तो मैं बहुत खुश था। धोनी से मिलना मेरा एक सपना था। उनके साथ खेलना कुछ ऐसा था जिसके बारे में मैंने नहीं सोचा था, लेकिन उनसे मिलना एक सपना था। अब वह सपना पूरा हो गया है और मुझे उनके साथ खेलने का मौका मिल रहा है। हमने एक साथ कई नेट सत्र किए हैं और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। मैंने कोचिंग स्टाफ से भी सीखा है। इसलिए मेरा लक्ष्य उतना ही सीखना है इस टीम से संभव है।”

ये भी पढ़ें: IPL 2024: विदेशी ही नहीं भारतीय खिलाड़ी भी प्लेऑफ के दौरान छोड़ देंगे फ्रेंचाइजी का साथ! जानिए वजह

ये भी पढ़ें: IPL 2024: अंजुम खान के प्यार में ‘क्लीन बोल्ड’ हुए थे शिवम दुबे, हिंदू-मुस्लिम रीति-रिवाज से की थी शादी

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 27, 2024 04:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें