---विज्ञापन---

खेल

RCB vs KKR: आरसीबी को डरा सकते हैं केकेआर के आंकड़े, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

RCB vs KKR: 17 मई को आरसीबी बनाम केकेआर के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़ा कैसा रहा है?

Author Alsaba Zaya Updated: May 16, 2025 15:45

RCB vs KKR: IPL 2025 का 58वां मुकाबला 17 मई को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मैच के लिए पूरी तैयारी में जुटी हैं। आरसीबी आईपीएल 2025 प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार है, जबकि केकेआर का हाल बेहाल है। आरसीबी ने 11 मैच में 8 जीत हासिल की है, जबकि केकेआर 12 मैच में 5 ही मुकाबले में बाजी मार पाई है। अगर बात करें इनके हेड टू हेड रिकॉर्ड की, तो कोलकाता का पलड़ा भारी नजर आता है।

ऐसा है हेड टू हेड आंकड़ा

अब तक RCB और KKR के बीच कुल 35 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मैचों में कोलकाता ने 20 बार जीत हासिल की है, जबकि बेंगलुरु की टीम सिर्फ 15 मैच ही जीत पाई है। इस सीजन में भी इन दोनों के बीच एक मुकाबला हो चुका है, जिसमें कोलकाता ने जीत दर्ज की थी। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। आखिरी पांच मैच की बात करें तो कोलकाता का पलड़ा भारी रहा है। केकेआर ने 4 जीत हासिल की है, जबकि आरसीबी को 1 ही जीत मिल पाई है।

---विज्ञापन---

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का फुल स्क्वाड

विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह, लुंगी एन्गिडी।

कोलकाता नाइट राइडर्स का फुल स्क्वाड

वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, एनरिक नॉर्खिया, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, क्विंटन डी कॉक, अंगकृष रघुवंशी, स्पेंसर जॉनसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, मोईन अली, वैभव अरोड़ा, रोवमन पॉवेल, अजिंक्य रहाणे, उमरान मलिक, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसोदिया, मयंक मारकंडे।

First published on: May 16, 2025 03:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें