---विज्ञापन---

खेल

MI vs CSK: वानखेड़े में रोहित का सुपरहिट शो, चकनाचूर गब्बर का बड़ा रिकॉर्ड, अब निशाने पर किंग कोहली!

Rohit Sharma: रोहित शर्मा का बल्ला चेन्नई के खिलाफ जमकर गरजा और उन्होंने इस सीजन का पहला अर्धशतक जमाया। रोहित ने शिखर धवन के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर डाला है।

Author Shubham Mishra Updated: Apr 21, 2025 09:22
Rohiut Sharma

Rohit Sharma MI vs CSK: कई मैचों में अच्छी शुरुआत के बावजूद लगातार अपना विकेट गंवाते चले आ रहे रोहित शर्मा वानखेड़े के मैदान पर रंग में लौट आए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हिटमैन ने बल्ले से खूब गदर मचाया। 45 गेंदों की अपनी पारी में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान ने 76 रन की धांसू पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर लौटे। आईपीएल 2025 में रोहित के बल्ले से निकला यह पहला अर्धशतक भी रहा। इस इनिंग के साथ ही हिटमैन ने कई बड़े रिकॉर्ड्स को चकनाचूर भी कर डाला है। रोहित खास मामले में शिखर धवन से आगे निकल गए हैं।

वानखेड़े में छा गए हिटमैन

चेन्नई से मिले 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा ने रयान रिकेल्टन के साथ मिलकर धांसू शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 6.4 ओवर में 63 रन जोड़े। रिकेल्टन 19 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, हिटमैन ने दूसरे छोर से अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी जारी रखी और इस सीजन का पहला अर्धशतक ठोका। रोहित के बल्ले से 45 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी निकली। इस इनिंग के दौरान रोहित ने 4 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के जमाए। रोहित ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए अटूट शतकीय साझेदारी जमाई। सूर्या ने 30 गेंदों में 68 रन ठोके।

---विज्ञापन---

गब्बर से आगे निकले हिटमैन

रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। रोहित के नाम इंडियन प्रीमियर लीग में अब 6,786 रन दर्ज हो गए हैं। वहीं, धवन ने आईपीएल में खेलते हुए 6,769 रन ठोके हैं। इस लिस्ट में रोहित से आगे अब सिर्फ विराट कोहली हैं। किंग कोहली आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और वह अभी तक 8,326 रन ठोक चुके हैं। रोहित आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच बनने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में विराट को पीछे छोड़ा है। चेन्नई के खिलाफ रोहित को 20वीं बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Apr 21, 2025 09:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें