Rohit Sharma Removed Captaincy: टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा से अब बीसीसीआई ने वनडे टीम की कप्तानी छीन ली है. ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए अब रोहित शर्मा को हटाकर शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया गया है. रोहित को कप्तानी से हटाने का मुद्दा अब पाकिस्तान में भी उठता हुआ दिखाई दे रहा है. रोहित को कप्तानी से हटाए जाने को लेकर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी तनवीर अहमद का बड़ा बयान सामने आया है.
पाकिस्तान में उठा रोहित को कप्तानी से हटाने का मुद्दा
तनवीर अहमद ने पाकिस्तानी चैनल पर बोलते हुए कहा कि “हमेशा कप्तान हटाने का ये रीजन होता है कि या तो आपकी कप्तानी में टीम नहीं जीत रही या फिर आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. आपका एटीड्यूड का मसला भी होता है. रीजन वो है जो ऑस्ट्रेलिया में जाके रोहित ने मीडिया को बोला था. ये पेन और टीवी वाले हमें बताएंगे कि हमने कब रिटायर होना है. रोहित शर्मा का सिलसिला वहां से शुरू हुआ. ठीक है टेस्ट क्रिकेट से फिर उसने रिटायरमेंट लिया. वो ज्यादा देर तक टीम में नहीं रहेगा और वो वनडे क्रिकेट भी जल्दी छोड़ देगा.”
ये भी पढ़ें:-क्या विराट-रोहित जल्द होंगे वनडे से रिटायर? दिग्गजों को लेकर नई रिपोर्ट ने उड़ाए होश
आगे तनवीर ने कहा उसके बाद सीधी बात है यार गौतम गंभीर टीम के साथ है. वो नहीं बर्दाश्त करेगा कि अब वे खिलाड़ी टीम के अंदर हो जो सीनियर हो चुकें हैं. सबकुछ गौतम गंभीर है, अजीत अगरकर या सिलेक्शन कमेटी कुछ नहीं है. गौतम गंभीर जो बोलेगा वही सबकुछ होगा. विराट कोहली और रोहित शर्मा के जो ऊपर-नीचे एकदम से जो उन्होंने संन्यास लिया, उसका रीजन मुझे गौतम गंभीर नजर आते हैं.
टी20-टेस्ट से रोहित-विराट ले चुके हैं संन्यास
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद दोनों दिग्गजों ने आईपीएल 2025 के दौरान टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर हर किसी को हैरान कर दिया था. वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित-विराट ने इस छोटे फॉर्मेट से भी संन्यास ले लिया था, फिलहाल ये दोनों खिलाड़ी वनडे क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देंगे. फैंस को लंबे समय से रोहित-विराट की मैदान पर वापसी का इंतजार है.
ये भी पढ़ें:-गौतम पर लगे रोहित, विराट और अश्विन को रिटायर कराने के गंभीर आरोप, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने ठोका दावा