Rohit Sharma Reaction Press Conference IND vs ENG Ranchi Test: भारतीय टीम ने रांची टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की और इसी के साथ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त भी बना ली है। भारतीय टीम 2012 के बाद से घरेलू सरजमीं पर लगातार टेस्ट सीरीज में अजेय है। वहीं यह टीम इंडिया की लगातार घरेलू सरजमीं पर 17वीं टेस्ट सीरीज जीत है। इस जीत के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन खिलाड़ियों पर निशाना साधा जो टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं और सिर्फ आईपीएल के मोड में रहते हैं। फिलहाल ऐसे खिलाड़ी दो ही हैं हार्दिक पांड्या जो साफतौर पर टेस्ट क्रिकेट खेलने से मना कर चुके हैं तो दूसरे उनके नए शीष्य बनते दिख रहे ईशान किशन जिन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर नाम वापस ले लिया था।
𝘞𝘩𝘢𝘵 𝘢 𝘴𝘦𝘳𝘪𝘦𝘴 𝘸𝘪𝘯. 🇮🇳 pic.twitter.com/W8IMCdI57o
---विज्ञापन---— Rohit Sharma (@ImRo45) February 26, 2024
क्या बोले रोहित शर्मा?
यानी रोहित शर्मा ने अपने बयान से इशारों-इशारों में ही हार्दिक और ईशान को सुनाया है। रोहित का बयान क्या था अब आपको वो बताते हैं। रोहित शर्मा ने मीडिया को संबोधित करते हुए मैच के बाद कहा कि, टेस्ट क्रिकेट सबसे मुश्किल फॉर्मेट है। इसको खेलने के लिए आपके अंदर भूख होनी चाहिए। आसानी से पता चल जाता है कि किसमें भूख है और कौन नहीं खेलना चाहता। टेस्ट क्रिकेट में बहुत ज्यादा मेहनत लगती है। यानी साफतौर पर रोहित शर्मा ने उन खिलाड़ियों पर निशाना साधा जो इस फॉर्मेट से दूरी बनाते हैं।
Defeating India in a Test series at home is almost impossible!🔥#INDvsENG #Tests #Cricket #ShubmanGill #DhruvJurel #RohitSharma #India pic.twitter.com/Au6FHsx7zR
— Wisden India (@WisdenIndia) February 26, 2024
ईशान किशन चले हार्दिक पांड्या की राह पर!
रोहित का यह बयान साफतौर पर हार्दिक पांड्या के लिए था जो 2018 के बाद से टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं। वहीं हाल ही में अपने नए मुंबई इंडियंस के कप्तान के साथ दोस्ती निभाते दिख रहे ईशान किशन भी हार्दिक की राह पर निकल चुके हैं। हार्दिक जिस तरह रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेलते उसी तरह ईशान भी ऐसा कर रहे हैं। ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका दौरे के बीच से अपना नाम वापस ले लिया था। उन्होंने मानसिक थकान का हवाला दिया था। फिर इंग्लैंड सीरीज में भी वह नहीं खेले। उसके बाद लगातार टीम मैनेजमेंट के रणजी खेलने के आदेश को भी उन्होंने ठुकराया। लेकिन हार्दिक के साथ आईपीएल की तैयारी करते और जिम सेशनल में अक्सर ईशान किशन नजर आए।
🔥 𝗪𝗘 𝗪𝗘𝗡𝗧 𝗢𝗡𝗘 𝗦𝗧𝗘𝗣 𝗕𝗔𝗖𝗞𝗪𝗔𝗥𝗗 𝗧𝗢 𝗟𝗘𝗔𝗣 𝟯 𝗦𝗧𝗘𝗣𝗦 𝗙𝗢𝗥𝗪𝗔𝗥𝗗.
▶️ Team India has been undefeated in Test series at home since 2012.
📷 Getty • #RohitSharma #INDvENG #INDvsENG #TeamIndia #BharatArmy #COTI🇮🇳 pic.twitter.com/FhHeGVPUgo
— The Bharat Army (@thebharatarmy) February 26, 2024
यंगिस्तान ने अंग्रेजों को चटाई धूल
आपको बता दें कि बिना विराट कोहली, मोहम्मद शमी, केएल राहुल के टीम इंडिया ने कमाल किया। भारत के युवा खिलाड़ियों ने अंग्रेजों को धूल चटा दी। भारत को सीरीज के पहले मैच में हार मिली। लेकिन उसके बाद लगातार तीन मैच भारत के युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करके टीम को जितवाए। इतना ही नहीं इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में भी 3-1 से अजेय बढ़त बना ली। इंग्लैंड की बेन स्टोक्स की कप्तानी और ब्रेंडन मैकुल्लम की कोचिंग में यह पहली सीरीज हार है। जबकि टीम इंडिया ने बिना अनुभवी खिलाड़ियों के कमाल का प्रदर्शन किया। यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, आकाशदीप जैसे खिलाड़ियों ने टीम की नैया को पार लगाया।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच विराट कोहली का पहला बयान, टीम इंडिया की जीत पर कही ये बात
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: WTC फाइनल में टीम इंडिया की होगी हैट्रिक! इंग्लैंड को हराकर बदला पॉइंट्स टेबल का समीकरण