---विज्ञापन---

IND vs ENG: WTC फाइनल में टीम इंडिया की होगी हैट्रिक! इंग्लैंड को हराकर बदला पॉइंट्स टेबल का समीकरण

India vs England Ranchi Test WTC Points Table: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट में जीत के बाद WTC पॉइंट्स टेबल के समीकरण बदल दिए हैं। टीम इंडिया के लिए फैंस उम्मीद करने लगे हैं कि वह तीसरी बार लगातार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल सकती है। पूर्व चैंपियन न्यूजीलैंड की टीम अभी टॉप पर है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Feb 26, 2024 16:43
Share :
IND vs ENG WTC Points Table Team India Beats England World Test Championship Final Hattrick
WTC Points Table Team India Beats England Ranchi Test (Image- X)

India vs England Ranchi Test WTC Points Table: भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले दोनों संस्करण के फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन दोनों बार उसे हार झेलनी पड़ी थी। 2021 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को हराया था। फिर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम हार गई थी। अब मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी टीम इंडिया शानदार फॉर्म में है। भारत ने अभी तक तीन सीरीज इस संस्करण में खेली हैं और एक भी नहीं गंवाई है। वेस्टइंडीज को टीम इंडिया ने मात दी थी। उसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज 1-1 से ड्रॉ हुई। अब इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। अब चर्चा होने लगी हैं कि क्या टीम इंडिया की WTC फाइनल में हैट्रिक होगी!

क्या है मौजूदा पॉइंट्स टेबल का हाल?

अगर मौजूदा पॉइंट्स टेबल की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट जीतने के बाद भारत है दूसरे स्थान पर ही लेकिन उसका विनिंग पर्सेंट 64.58 का हो गया है। जबकि अभी तक टीम इंडिया ने 8 में से पांच मैच जीते हैं और 2 में उसे हार मिली है। जबकि एक मुकाबला टीम ने वेस्टइंडीज में ड्रॉ भी खेला था। तो पहले सीजन की चैंपियन न्यूजीलैंड की टीम टॉप पर काबिज है। न्यूजीलैंड का विनिंग पर्सेंट 75 है और उसने चार में से तीन मुकाबले जीते हैं। तो डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम 10 मैचों में से 6 जीत, 3 हार और एक ड्रॉ के बाद 55 प्रतिशत विनिंग पर्सेंट के साथ तीसरे स्थान पर है। इसके अलावा बांग्लादेश चौथे और पाकिस्तान पांचवे पायदान पर मौजूद है।

कैसे टीम इंडिया की फाइनल में लग सकती है हैट्रिक?

अगर भारतीय टीम की बात करें तो उसने मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के संस्करण में तकरीबन आधे मुकाबले खेल लिए हैं। भारत को अभी करीब 11 मुकाबले और खेलने हैं। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में होगा। उसके बाद टीम सितंबर में दो टेस्ट बांग्लादेश और अक्टूबर में तीन टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। फिर साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के टीम इंडिया घर में ही खेलेगी। यानी इन 5 मैचों में से दोनों सीरीज के कम से कम 3-4 मैच भारत जीत सकता है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारतीय टीम ने जीती हैं।

उस लिहाज से अगर सीरीज ड्रॉ भी रही तो टीम इंडिया आसानी से फाइनल में नंबर 1 या नंबर 2 पर रहते हुए पहुंच सकती है। हालांकि, उस बीच और टीमों के प्रदर्शन पर भी नजरें रहेंगी। न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगली सीरीज खेलनी है और ऑस्ट्रेलिया को इसमें फेवरिट माना जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 29 फरवरी से जो शुरू हो रहा है अगर ऑस्ट्रेलिया जीता और 7 मार्च से शुरू होने वाले धर्मशाला टेस्ट में टीम इंडिया जीती तो वो नंबर एक स्थान कब्जा लेगी। इस केस में कीवी टीम का 60 प्रतिशत विनिंग पर्सेंट हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: रांची टेस्ट में ध्रुव जुरेल बने जीत के ‘नायक’, बढ़ गईं पंत-ईशान की मुश्किलें

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच विराट कोहली का पहला बयान, टीम इंडिया की जीत पर कही ये बात

First published on: Feb 26, 2024 04:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें