India vs England Ranchi Test WTC Points Table: भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले दोनों संस्करण के फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन दोनों बार उसे हार झेलनी पड़ी थी। 2021 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को हराया था। फिर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम हार गई थी। अब मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी टीम इंडिया शानदार फॉर्म में है। भारत ने अभी तक तीन सीरीज इस संस्करण में खेली हैं और एक भी नहीं गंवाई है। वेस्टइंडीज को टीम इंडिया ने मात दी थी। उसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज 1-1 से ड्रॉ हुई। अब इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। अब चर्चा होने लगी हैं कि क्या टीम इंडिया की WTC फाइनल में हैट्रिक होगी!
क्या है मौजूदा पॉइंट्स टेबल का हाल?
अगर मौजूदा पॉइंट्स टेबल की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट जीतने के बाद भारत है दूसरे स्थान पर ही लेकिन उसका विनिंग पर्सेंट 64.58 का हो गया है। जबकि अभी तक टीम इंडिया ने 8 में से पांच मैच जीते हैं और 2 में उसे हार मिली है। जबकि एक मुकाबला टीम ने वेस्टइंडीज में ड्रॉ भी खेला था। तो पहले सीजन की चैंपियन न्यूजीलैंड की टीम टॉप पर काबिज है। न्यूजीलैंड का विनिंग पर्सेंट 75 है और उसने चार में से तीन मुकाबले जीते हैं। तो डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम 10 मैचों में से 6 जीत, 3 हार और एक ड्रॉ के बाद 55 प्रतिशत विनिंग पर्सेंट के साथ तीसरे स्थान पर है। इसके अलावा बांग्लादेश चौथे और पाकिस्तान पांचवे पायदान पर मौजूद है।
A fantastic victory in Ranchi for #TeamIndia 😎
India clinch the series 3⃣-1⃣ with the final Test to be played in Dharamsala 👏👏
---विज्ञापन---Scorecard ▶️ https://t.co/FUbQ3MhXfH#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/5I7rENrl5d
— BCCI (@BCCI) February 26, 2024
कैसे टीम इंडिया की फाइनल में लग सकती है हैट्रिक?
अगर भारतीय टीम की बात करें तो उसने मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के संस्करण में तकरीबन आधे मुकाबले खेल लिए हैं। भारत को अभी करीब 11 मुकाबले और खेलने हैं। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में होगा। उसके बाद टीम सितंबर में दो टेस्ट बांग्लादेश और अक्टूबर में तीन टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। फिर साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के टीम इंडिया घर में ही खेलेगी। यानी इन 5 मैचों में से दोनों सीरीज के कम से कम 3-4 मैच भारत जीत सकता है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारतीय टीम ने जीती हैं।
With an impressive win in Ranchi, India gain crucial points in the ICC World Test Championship standings 💪#INDvENG | #WTC25 | Details 👇https://t.co/lR03t2AKGs
— ICC (@ICC) February 26, 2024
उस लिहाज से अगर सीरीज ड्रॉ भी रही तो टीम इंडिया आसानी से फाइनल में नंबर 1 या नंबर 2 पर रहते हुए पहुंच सकती है। हालांकि, उस बीच और टीमों के प्रदर्शन पर भी नजरें रहेंगी। न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगली सीरीज खेलनी है और ऑस्ट्रेलिया को इसमें फेवरिट माना जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 29 फरवरी से जो शुरू हो रहा है अगर ऑस्ट्रेलिया जीता और 7 मार्च से शुरू होने वाले धर्मशाला टेस्ट में टीम इंडिया जीती तो वो नंबर एक स्थान कब्जा लेगी। इस केस में कीवी टीम का 60 प्रतिशत विनिंग पर्सेंट हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: रांची टेस्ट में ध्रुव जुरेल बने जीत के ‘नायक’, बढ़ गईं पंत-ईशान की मुश्किलें
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच विराट कोहली का पहला बयान, टीम इंडिया की जीत पर कही ये बात