Rohit sharma Impact Player: IPL 2024 के 51वें मुकाबले में शुक्रवार को कोलकाता नाइटराइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 24 रन से हराया था। इस मुकाबले में MI के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी। वह बतौर इम्पैक्ट प्लेयर बल्लेबाजी करने आए थे। ऐसे में अब टीम के अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला ने खुलासा किया है कि रोहित शर्मा को प्लेइंग 11 में जगह क्यों नहीं मिली थी। पीयूष चावला ने बताया कि पीठ में हल्की जकड़न के कारण रोहित शर्मा ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेला।
रोहित का नहीं चला था बल्ला
मुकाबले में रोहित शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने 1 छक्के की मदद से 12 गेंदों पर 11 रन बनाए। सुनील नरेन ने एक बार फिर उन्हें अपना शिकार बनाया। पिछले कुछ मुकाबलों से रोहित शर्मा का बल्ला खामोश है। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 4, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 8, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 6 और पंजाब किंग्स के विरुद्ध 36 रन बनाए थे। रोहित शर्मा ने अब तक खेले 11 मुकाबलों में 32.60 की औसत और 154.50 की स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक भी लगाया है।
Matchday pulse alongside our Paltan’s unwavering support at Wankhede 🏟️➡️ https://t.co/dXXLmSxQnk
Watch the full #MIDaily video, only on our website and MI app 📲🎥#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians pic.twitter.com/8w3zfunDMI
---विज्ञापन---— Mumbai Indians (@mipaltan) May 4, 2024
मुकाबले का हाल
मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स 169 रन पर सिमट गई थी। वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए थे। उनके अलावा मनीष पांडे ने 31 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली थी। मुंबई इंडियंस की ओर से जसप्रीत बुमराह और नुवान तुषारा को 3-3 सफलताएं मिली थीं। वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट चटकाए थे। जवाब में MI 18.5 ओवर में 145 रन ही बना सकी। सूर्यकुमार यादव के अलावा किसी भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। स्काई ने 35 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली।
ये भी पढ़ें: IPL 2024 PRIZE MONEY: विजेता टीम पर होगी करोड़ों की बारिश, जानें रनर-अप को कितने रुपये मिलेंगे
ये भी पढ़ें: LSG vs KKR Playing 11: प्लेऑफ में जगह पक्की करना चाहेगी कोलकाता!, लखनऊ की नजर हिसाब बराबर करने पर