Rohit Sharma: टीम इंडिया ने बेशक पिछले एक साल में ही टी-20 वर्ल्ड कप और चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया हो, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। इस दौरान टीम को पहले घर में न्यूजीलैंड के हाथों और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ा। ऐसा होने पर टीम के कप्तान रोहित शर्मा को जमकर आलोचनाएं झेलनी पड़ीं। उनकी कप्तानी पर अब अपडेट सामने आया है, जहां उनके आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में कप्तान बनने की बात सामने आ रही है।
‘पीटीआई’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 37 साल के रोहित जून में इंग्लैंड दौरे के लिए जाने वाले हैं और कप्तान के रूप में अपनी भूमिका जारी रखेंगे। 2007 के बाद से इंग्लैंड में पहली टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से भारत 20 जून से हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेलेगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि रोहित के इंग्लैंड में भारत की सीनियर टीम की अगुवाई करने की उम्मीद है, भले ही उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा हो और टीम को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा हो।
🚨 CAPTAIN ROHIT SHARMA IS BACK 🚨
– Rohit Sharma is likely to lead in the Test series against England. [PTI] pic.twitter.com/G8iGNPWyzS
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 27, 2025
यह भी पढ़ें: CSK vs RCB: आरसीबी की Playing 11 में हो सकता है बड़ा बदलाव, मैच विनर की होगी एंट्री?
ऑस्ट्रेलिया में बुरी तरह फेल रहे थे रोहित
बता दें कि 37 साल के इस खिलाड़ी का भारतीय टीम में भविष्य उस समय संदेह के घेरे में आ गया था, जब उन्होंने सितंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच खेले गए 10 टेस्ट मैचों में सिर्फ 164 रन बनाए थे। इसमें ऑस्ट्रेलिया का उनका मुश्किल दौरा भी शामिल है, जहां उन्होंने 6.2 की औसत से सिर्फ 31 रन बनाए थे, जो ऑस्ट्रेलिया में किसी दौरे पर गए कप्तान के लिए अब तक का सबसे खराब औसत था। इसके बाद जनवरी में रणजी ट्रॉफी में उनकी वापसी भी खराब रही थी।
बुमराह की फिटनेस पर भी नजर रख रहा भारत
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि भारत स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर भी नजर रखेगा, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान लगी पीठ की चोट से अभी भी उबर रहे हैं। चोट से पूरी तरह नहीं उबरने की वजह से ही बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2025 के शुरुआती कुछ मैच नहीं खेले हैं।
यह भी पढ़ें: SRH vs LSG: ऋषभ पंत Playing 11 में कराएंगे मैच विनर की एंट्री? जानें किस खिलाड़ी का कट सकता है पत्ता