Rohit Sharma Dubai Record: चैंपियंस ट्रॉफी का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 19 फरवरी से टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को करेगी। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। टीम इंडिया को अगर चैंपियन बनने का सपना साकार करना है, तो कैप्टन हिटमैन को बल्ले से रंग जमाना होगा। भारतीय टीम के लिहाज से अच्छी खबर यह है कि रोहित को दुबई की सरजमीं खूब रास आती है। हिटमैन दुबई में गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हैं और उनका औसत यहां 105 का रहा है।
रोहित को रास आता है दुबई का मैदान
रोहित शर्मा का रिकॉर्ड दुबई में कमाल का रहा है। हिटमैन ने यहां पर अब तक कुल 5 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 105.66 की लाजवाब औसत से 317 रन निकले हैं। इस दौरान रोहित का स्ट्राइक रेट 93.5 का रहा है। दुबई में भारतीय कप्तान 2 फिफ्टी और एक शतक ठोक चुके हैं। खास बात यह है कि पांच पारियों में से दो में रोहित नाबाद रहे हैं। भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सभी मुकाबले दुबई में ही खेलने हैं। ऐसे में रोहित का यह रिकॉर्ड टीम मैनेजमेंट के लिए राहत देने वाली खबर भी है।
🚨 Highest batting avg by active Indians in Dubai in ODI –
105.66 – Rohit Sharma
68.40 – Shikhar Dhawan
60.00 – KL Rahul
15.00 – Bhuvneshwar Kumar
14.00 – Kuldeep Yadav pic.twitter.com/zpw0eark0C---विज्ञापन---— Vishal. (@SPORTYVISHAL) February 15, 2025
फॉर्म में लौट चुके हैं हिटमैन
रोहित शर्मा ने खराब फॉर्म से पीछा छुड़ा लिया है। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में हिटमैन ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया था। कटक के मैदान पर रोहित ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 90 गेंदों पर 119 रन की तेज तर्रार पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान हिटमैन पुरानी लय में दिखाई दिए थे और उनके बल्ले से चौके-छक्कों की बरसात हुई थी। रोहित ने 12 चौके और 7 छक्के जमाए थे। रोहित के करियर के सबसे ज्यादा रन वनडे फॉर्मेट में ही आए हैं। साल 2023 में भारत की धरती पर खेले गए वनडे विश्व कप में रोहित ने अपनी आतिशी बैटिंग से खूब महफिल लूटी थी। रोहित ने 11 मैचों में 54 की औसत और 125 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 597 रन ठोके थे।