---विज्ञापन---

खेल

कप्तानी छीनी, खतरे में पड़ी टीम में जगह, फिर ऑस्ट्रेलिया में बल्ले से रोहित शर्मा ने दिया अजीत अगरकर को करारा जवाब

Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा और अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया. सिडनी में रोहित ने 121 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के लगाए. इस धमाकेदार पारी के साथ रोहित ने टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर को भी करारा जवाब दिया है, जिन्होंने 2027 वनडे वर्ल्ड कप में उनकी जगह पक्की नहीं बताई थी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Sanjeet Updated: Oct 25, 2025 17:25
Rohit Sharma-Ajit Agarkar
Rohit Sharma-Ajit Agarkar

IND vs AUS, Rohit Sharma: भारतीय पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में अपने वही पुराने अंदाज में नजर आए, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. सिडनी में खेले गए इस मुकाबले में हिटमैन ने कंगारू गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और शानदार शतक जड़ा. रोहित का यह इंटरनेशनल क्रिकेट में 50वां शतक रहा.

उन्होंने 121 रनों की धमाकेदार पारी खेली और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इसी के साथ रोहित ने टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर्स अजीत अगरकर को करारा जवाब दिया है, जिन्होंने 2027 वर्ल्ड कप के लिए उनकी जगह पक्की करने से इनकार कर दिया था. इसके साथ ही उन्हें कप्तानी पद से भी हटा दिया था.

---विज्ञापन---

रोहित शर्मा ने खेली शतकीय पारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर चला और उन्होंने रन चेज करते हुए 105 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इस मैच में रोहित ने 125 गेंदों पर 121 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के भी लगाए. रोहित ने विराट कोहली के साथ मिलकर 168 रनों की अटूट साझेदारी की, जिसके दम पर टीम इंडिया ने 38.3 ओवर में ही एक विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. रोहित को इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

इससे पहले हिटमैन ने दूसरे वनडे में भी अपनी बल्लेबाजी का दम दिखाया था और शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. रोहित ने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 73 रन बनाए थे. रोहित ने इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में कुल 202 रन ठोके और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम किया. लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटे रोहित ने दिखा दिया कि उनमें अब भी काफी क्रिकेट बचा है.

---विज्ञापन---

अजीत अगरकर को दिया मुंहतोड़ जवाब

इससे पहले रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को खिताब जीताया था. रोहित ने अपनी कप्तानी में भारत को एक साल के अंदर दो ICC ट्रॉफी दिलाई, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले उनसे कप्तानी छीन ली. सिलेक्टर्स ने रोहित की जगह शुभमन गिल को वनडे टीम की कप्तानी सौंप दी और ऐसा माहौल बनाया जैसे रोहित की यह आखिरी सीरीज है.

वहीं, चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा था कि रोहित का वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेलना अभी फाइनल नहीं है. लेकिन अब रोहित ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर शानदार प्रदर्शन कर अगरकर को करारा जवाब दिया है और वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी भी ठोक दी है. अब सिलेक्टर्स के पास रोहित को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में बनाए रखने के अलावा कोई विकल्प बचा नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: कोहली-रोहित ने सिडनी में बना डाले 14 महारिकॉर्ड, रो-को की जोड़ी ने फिर जीता दिल 

First published on: Oct 25, 2025 05:23 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.