---विज्ञापन---

खेल

रोहित शर्मा ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का बड़ा कीर्तिमान, बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Rohit Sharma: भारतीय दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीद में कमाल की बल्लेबाजी की और सबसे ज्यादा 202 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता था. इस शानदार प्रदर्शन के बाद रोहित ने आईसीसी वनडे की ताजा रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया है. इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड धवस्त कर दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Sanjeet Updated: Oct 29, 2025 19:15
Rohit Sharma-Sachin Tendulkar
Rohit Sharma-Sachin Tendulkar

Rohit Sharma World Record: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपने बल्ले से तबाही मचाई थी. सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में रोहित ने शानदार शतक जड़ा था और कुल 202 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी अपने नाम किया था. वहीं, अब रोहित ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. हिटमैन ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 का ताज हासिल कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है.

रोहित शर्मा बने नंबर-1 वनडे बल्लेबाज

टीम इंडिया को भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन रोहित शर्मा ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीता. रोहित पहले मैच में सिर्फ 8 रन बना सके थे, लेकिन फिर उन्होंने जोरदार वापसी की और दूसरे मैच में 73 रनों की पारी खेली. वहीं, तीसरे मैच में हिटमैन ने 121 रनों की शतकीय पारी खेल कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. इस शानदार प्रदर्शन का उन्हें ICC की नई वनडे रैंकिंग में बंपर इनाम मिला और उन्होंने नंबर-1 की कुर्सी अपने नाम कर ली.

---विज्ञापन---

उन्होंने शुभमन गिल को हटाकर यह मुकाम हासिल किया है. इससे पहले रोहित तीसरे नंबर पर मौजूद थे, लेकिन पिछली दो पारियों के बाद उन्होंने रैंकिंग में दो पायादन की छलांग लगाई और 745 अंकों के साथ पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया. रोहित ऐसा करने वाले सिर्फ पांचवें भारतीय बल्लेबाज हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली और शुभमन गिल ही ये मुकाम हासिल कर पाए हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: रद्द हुए मैच में इन 3 खिलाड़ियों ने मचाया तहलका, अगले मैच के लिए दे दी चेतावनी  

रोहित ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड

ICC की वनडे बैटिंग रैंकिंग में नंबर-1 का ताज हासिल करने के साथ ही रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है. रोहित अब आईसीसी की रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था. ​सचिन साल 2011 में 38 साल और 73 दिन की उम्र में आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बने थे. वहीं, रोहित ने ये कारनामा 38 साल और 182 दिन की उम्र में किया है. हालांकि, रोहित ने ये नंबर-1 की कुर्सी वनडे में हासिल की है, जबकि सचिन ने साल 2011 में टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 की कुर्सी हासिल की थी.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: कैनबरा के बाद दूसरे T20I में भी बारिश बनेगी विलेन? जानिए कैसा रहेगा मेलबर्न में मौसम का मिजाज

First published on: Oct 29, 2025 07:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.