---विज्ञापन---

खेल

IND vs AUS: रोहित शर्मा ने सिडनी में रच दिया इतिहास, क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ बन गए नंबर 1

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में इतिहास रच दिया. उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी कर महफिल लूट ली. रोहित अब सेना देशों के सिक्सर किंग बन गए हैं. उन्होंने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रोहित शर्मा ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी कर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Oct 25, 2025 15:23

Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जा रहा है. इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया. लंबे समय बाद दोनों खिलाड़ियों ने शतकीय साझेदारी भी की. रोहित शर्मा ने इस मैच में क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया और अपने नाम नया कीर्तिमान हासिल कर लिया. अब रोहित नए सिक्सर किंग बन गए हैं.

रोहित शर्मा बने नए सिक्सर किंग

रोहित शर्मा अब सेना देशों में मेहमान खिलाड़ियों के तौर पर(साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 87 पारियों में 92 छक्के अपने नाम किए. खबर लिखे जाने तक अब रोहित 86 छक्कों के साथ 93 छक्के अपने नाम कर चुके हैं. वहीं सनथ जयसूर्या तीसरे नंबर पर हैं , जिन्होंने 89 छक्के अपने नाम किए हैं. इसके अलावा शाहिद अफरीदी चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने 83 छक्के जड़े हैं. वहीं विवियन रिचर्ड्स 59 छक्के के साथ इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: AUS vs IND: बीच मैच में आई टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, फील्डिंग करते हुए बुरी तरह चोटिल हुआ स्टार खिलाड़ी

रोहित शर्मा ने खेली अर्धशतकीय पारी

खबर लिखे जाने तक रोहित शर्मा 97 गेंदों में 90 रनों की पारी खेल चुके हैं. उन्होंने अब तक 10 चौके के अलावा 2 छक्के भी जड़ दिए हैं. इसके अलावा विराट कोहली ने भी 64 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली. अब तक वह भी 4 चौके अपने नाम कर चुके हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 46.4 ओवर में 236 रन बनाए थे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी का कराया फायदा, लाइव मैच के दौरान हुआ बड़ा खुलासा

SENA देशों में विदेशी खिलाड़ियों द्वारा सबसे ज्यादा ODI छक्के

क्रमांकखिलाड़ीदेशछक्केपारियाँ
1रोहित शर्माभारत93*86
2क्रिस गेलवेस्ट इंडीज9287
3सनथ जयसूर्याश्रीलंका89127
4शाहिद अफरीदीपाकिस्तान8398
5विव रिचर्ड्सवेस्ट इंडीज5998
6एम.एस. धोनीभारत5387
7सौरव गांगुलीभारत5281
8विराट कोहलीभारत4395

First published on: Oct 25, 2025 03:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.