Kohli-Rohit Retirement: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था। माना जा रहा था कि भारतीय क्रिकेट के इन दो दिग्गज खिलाड़ियों के वनडे करियर का यह आखिरी टूर्नामेंट होगा। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के साथ ही इन तमाम तरह की अफवाहों पर कोहली-रोहित ने फुल स्टॉप लगा दिया है। टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद मैदान पर किंग कोहली और कप्तान रोहित की बातचीत का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
‘अभी हम लोग रिटायर नहीं हो रहे’
रविंद्र जडेजा के बल्ले से निकले चौके के साथ ही टीम इंडिया ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा जमा लिया। सभी भारतीय खिलाड़ी बीच मैदान पर ही जश्न में डूब गए। जड्डू अर्शदीप और हर्षित राणा के साथ गंगनम स्टाइल डांस करते हुए दिखाई दिए, तो कोहली और रोहित स्टंप के साथ डांडिया खेलते नजर आए। लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सुकून कोहली-रोहित के चेहरे पर साफतौर पर दिखाई दिया।
ROHIT SHARMA SAID IT ☠️
Rohit – “mereko retirement ki bol rahe the bkl, Mkc inki”🤣
---विज्ञापन---Virat -🤣#INDvsNZ #Rohit #INDIAWON #Jadeja #ChampionsTrophy2025 #KLRahul pic.twitter.com/SpeCyWBa0C
— 🏏CricketFeed (@CricketFeedIN) March 9, 2025
सेलिब्रेशन के बीच ग्राउंड से ही रोहित-कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें भारतीय कप्तान ने अपने और विराट के रिटायरमेंट को लेकर चल रही सभी अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा दिया। वायरल वीडियो में जश्न के दौरान ही रोहित ने कोहली से कहा, “भाई हम लोग अभी कोई रिटायर नहीं हो रहे हैं।”
India No.1 in T20Is ✅✅
India No.1 in ODIs ✅✅#TeamIndia pic.twitter.com/6Vb53F9IkE— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
फाइनल में जमकर बोला रोहित का बल्ला
न्यूजीलैंड के खिलाफ खिताबी मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला। हिटमैन ने 83 गेंदों पर 76 रन ठोकते हुए फाइनल मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर डाला। रोहित ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी जमाई। अपनी इस इनिंग के दौरान भारतीय कप्तान ने 7 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के जमाए।
हालांकि, फाइनल में विराट कोहली बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने। श्रेयस अय्यर ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों पर 48 रन की दमदार पारी खेली, जबकि केएल राहुल 34 रन बनाकर नाबाद रहे।