---विज्ञापन---

खेल

CT 2025: हार के बाद साउथ अफ्रीका टीम के हेड कोच का बड़ा बयान, पिच को लेकर कही ये बात

Champions Trophy 2025 SA vs NZ: दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद साउथ अफ्रीका टीम के कोच का बड़ा बयान सामने आया है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Mar 6, 2025 13:24
Rob Walter-david miller
Rob Walter-david miller

Champions Trophy 2025 SA vs NZ: बीते दिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका को 50 रन से हार का सामना करना पड़ा था। साउथ अफ्रीका को हराने के साथ न्यूजीलैंड ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। सेमीफाइनल में मिली हार के बाद साउथ अफ्रीका टीम के खिलाड़ी और कोच भी काफी निराश दिखे। ये पहली बार नहीं है जब आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच में साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा हो। वहीं, हार के बाद टीम के हेड कोच रॉब वाल्टर का बड़ा बयान सामने आया है।

क्या बोले साउथ अफ्रीका के हेड कोच रॉब वाल्टर?

सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद साउथ अफ्रीका टीम के हेड कोच रॉब वाल्टर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि बीच में हमने कुछ अहम विकेट खो दिए थे। अगर हम वहां मजबूत साझेदारी बनाए रखने में कामयाब होते, तो मुझे लगता है कि यह काफी कड़ा मुकाबला होता। निश्चित रूप से आप खिलाड़ियों के प्रयास पर कभी सवाल नहीं उठाएंगे और हमने उन पर जो कुछ भी कर सकते थे किया, लेकिन दुर्भाग्य से हम उस साझेदारी को नहीं तोड़ पाए।”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- CT 2025: ICC की बात से निराश दिखे डेविड मिलर, सेमीफाइनल में मिली हार के बाद छलका दर्द

बल्लेबाजी के लिए थी पिच

हेड कोच रॉब वाल्टर ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाजी करने वाले फैसले की प्रशंसा की। जब उनसे पूछा गया कि अगर साउथ अफ्रीका टॉस जीत जाती तो क्या फैसला होता? इस पर हेड कोच ने बताया कि ‘हां, हम पहले बल्लेबाजी करते।’ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 362 रन का विशाल स्कोर बनाया था।

कीवी टीम की तरफ से केन विलियमसन और रचिन रवींद्र ने शतक लगाए थे। इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 312 रन बना पाई थी। साउथ अफ्रीका की तरफ से डेविड मिलर मे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 67 गेंदों पर शतक लगाया था।

ये भी पढ़ें:- CT 2025: डेविड मिलर ने चैंपियंस ट्रॉफी में रचा इतिहास, सहवाग का तोड़ा रिकॉर्ड

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Mar 06, 2025 01:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें