IPL 2025 SRH vs LSG: आईपीएल 2025 का सातवां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में लखनऊ ने अपनी पहली जीत और सनराइजर्स ने अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली एलएसजी ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि जीत के बाद भी कप्तान ऋषभ पंत ज्यादा खुश नहीं दिखे।
जीत के बाद क्या बोले कप्तान पंत?
सनराइजर्स हैदराबाद को हराने के बाद एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा “टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन हमने अभी तक अपना बेस्ट प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन जीत हासिल करके खुश हैं। प्रिंस ने जिस तरह से गेंदबाजी की, उसे देखकर अच्छा लगा। शार्दुल ठाकुर ने कमाल की गेंदबाजी की।”
आगे निकोलस पूरन के नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने को लेकर पंत ने कहा “मुझे लगता है कि हम उसे बस आजादी देना चाहते हैं। जब कोई अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हो, तो आपको उसे मौका देना चाहिए और उसने हमारे लिए शानदार बल्लेबाजी की है।”
Rishab Pant at toss – we gonna chase whatever SRH score.
---विज्ञापन---Result – LSG chased down 191 in just 16.1 overs in Hyderabad. 🤯🔥 pic.twitter.com/tCKyQGxDg0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 27, 2025
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 Points Table: जीत के साथ LSG की हुई बल्ले-बल्ले, हार से SRH का हुआ भारी नुकसान, RCB को पहुंचा फायदा
बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे पंत
अभी तक दो मैचों में कप्तान ऋषभ पंत बल्लेबाजी के दौरान फ्लॉप साबित हुए हैं। पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंत बिना खाता खोले हगी आउट हो गए थे। जबकि दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पंत ने 15 गेंदों पर महज 15 रन ही बनाए थे।
Rishabh Pant dismissed for 15 in 15 balls. pic.twitter.com/A6h46G9upf
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 27, 2025
एलएसजी ने 5 विकेट से जीता मैच
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए थे। जिसके बाद इस लक्ष्य को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। एलएसजी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए एक बार फिर से निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ पारी खेली। पूरन ने इस मैच में 6 चौके और 6 छक्के के साथ 70 रन बनाए। इसके अलावा मिचेल मार्श ने 52 रन की पारी खेली।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: लखनऊ से मिली हार के बाद हैदराबाद के कप्तान कमिंस दिखे निराश, कही ये बड़ी बात