---विज्ञापन---

खेल

एशिया कप से पहले टीम इंडिया को मिली गुड न्यूज, ऋषभ पंत की फिटनेस पर बड़ी अपडेट

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इंग्लैंड दौरे पर चोट लग गई थी। इसके बाद अब उनकी चोट पर बड़ा अपडेट सामने आया है। वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज से पंत वापसी कर सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Sep 9, 2025 10:06
Rishabh Pant Injury
Rishabh Pant Injury

Rishabh Pant Injury Update: एशिया कप 2025 के आगाज से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी सामने आई है। ये खुशखबरी टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से जुड़ी है जो एशिया कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि इंग्लैंड दौरे पर पंत को गंभीर रूप से चोट लग गई थी। अब ऋषभ पंत की चोट पर बड़ा अपडेट सामने आया है।

---विज्ञापन---

इस सीरीज से वापसी कर सकते हैं पंत

इंग्लैंड दौरे पर चौथे टेस्ट मैच के दौरान ऋषभ पंत को पैर में चोट लग गई थी। इसके बाद ये खिलाड़ी क्रिकेट मैदान से दूर है। अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि वेस्टइंडीज के साथ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए वापसी कर सकते हैं, हालांकि अगर इस सीरीज में भी उनकी वापसी नहीं होती है तो वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वापसी कर सकते हैं। हालांकि इसको लेकर अभी पंत की मेडिकल रिपोर्ट सामने नहीं आई है। चोट के चलते पंत को एशिया कप 2025 के लिए भी टीम इंडिया में मौका नहीं मिला। जिसके चलते संजू सैमसन और जितेश शर्मा को सेलेक्टर्स ने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल किया है।

सोशल मीडिया पर रिकवरी की जानकारी साझा कर रहे पंत

इंग्लैंड में चोट लगने के बाद ऋषभ पंत मुंबई पहुंचे थे, जहां मेडिकल टीम द्वारा उनकी चोट की जांच की गई थी। फिलहाल पंत के पैर में ब्रेस लगा हुआ है और डॉक्टर्स ने पंत को एनसीए में अपना रिहैबिलिटेशन शुरू करने की भी सलाह दी है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी पंत चोट की रिकवरी की जानकारी साझा करते रहते हैं।

---विज्ञापन---

क्रिस वोक्स की गेंद से हुए थे चोटिल

इंग्लैंड दौरे पर चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला गया था। इस मैच में क्रिस वोक्स की एक गेंद पर रिवर्स शॉट मारने के चक्कर में पंत को दाहिने पैर में गंभीर चोट लग गई थी। जिसके बाद उनको मैदान से बाहर ले जाया गया था, हालांकि बाद में उन्होंने दर्द में भी टीम के लिए बल्लेबाजी की थी, इसके बाद सीरीज आखिरी टेस्ट मैच से पंत बाहर हो गए थे।

ये भी पढ़ें:-Asia Cup में प्लेइंग-11 बनाते हुए ये गलती पड़ेगी टीम इंडिया को भारी, कप्तान SKY को मिली दिग्गज से ‘लाख टके’ की सलाह

First published on: Sep 09, 2025 10:06 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.