India vs South Africa: भारत A और साउथ अफ्रीका A के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच 6 नवंबर से खेला जा रहा है. भारतीय टीम की ओर से सभी की निगाहें ऋषभ पंत पर थीं, जो इंडिया A की कमान संभाल रहे थे. पंत अपनी दूसरी पारी के दौरान चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे. उन्हें 3 बार अलग-अलग जगहों पर चोट लगी. लेकिन आखिरी चोट थोड़ी ज्यादा तकलीफ देने वाली थी. ऐसे में पंत को मैदान छोड़ना पड़ा. हालांकि, इसके कुछ देर बाद ही टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज आई.
टीम इंडिया के लिए आई गुड न्यूज
अनऑफिशियल सीरीज के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऐसे में पंत का फिट होना बेहद जरूरी है. हालांकि साउथ अफ्रीका A के खिलाफ वह चोटिल होकर मैदान से बाहर गए. इसके बाद उन्होंने मैदान में धमाकेदार वापसी की और अर्धशतक बना दिया. साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले पंत एक बार फिर मैदान पर लौट आए हैं. ये भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है.
तीन बार लगी चोट
पंत को पहली बार सिर पर चोट लगी, जब वह रिवर्स स्विप शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे. इसके बाद पुल करने के प्रयास में पंत के हाथ में चोट लगी, जबकि आखिरी बार उनके पेट में चोट लगी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. पंत जब मैदान से बाहर गए थे, तब वह 22 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके बाद पंत ने मैदान पर वापसी की और 54 गेंदों में 65 रन बना दिए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ना बारिश ना खराब रोशनी फिर भी अचानक बीच में रुका मैच, प्लेयर्स लौटे ड्रेसिंग रूम
Rishabh Pant retires hurt after taking three blows today. First on the helmet, second on the left-hand elbow, third on the abdomen. Tough day for the fighter. ❤️🩹 pic.twitter.com/kdTX8jdM8B
— Harsh 17 (@harsh03443) November 8, 2025
मजबूत स्थिति में भारतीय टीम
भारतीय टीम ने पहली पारी में 77.1 ओवर में 255 रन बनाए थे, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका 221 रनों पर सिमटी थी. फिलहाल भारतीय टीम 89.2 ओवर में 382/7 रन बना चुकी है. दूसरी पारी में ध्रुव जुरेल ने शतकीय पारी खेली, जबकि हर्ष दुबे ने भी 84 रन बनाए. भारतीय टीम 416 रन की बढ़त बनाए हुए है.
ये भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होगा मुकाबला! पाक इस बड़े टूर्नामेंट से हो गया बाहर, टीम इंडिया ने किया क्वालीफाई










