IPL 2025 SRH vs LSG: आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि बल्लेबाजी में पंत दोनों ही मैचों में फ्लॉप साबित हुए हैं। पंत को एलएसजी ने 27 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा है लेकिन अभी तक उनका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पंत का फिर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला। पंत का ये खराब प्रदर्शन देखकर लाइव शो में एक एंकर भड़क गया और उसने टीवी पर कुछ सामान फेंककर मारा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लाइव शो में गुस्सा निकलता दिखा एंकर
यूट्यूब पर एक लाइव शो के दौरान एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत की खराब बल्लेबाजी देखकर एंकर भड़क गया। जिसके बाद उसने पहले कुछ सामान उठाकर टीवी पर दे मारा, जिससे टीवी की स्क्रीन टूट गई। उसके बाद एंकर ने कांच की एक टेबल को भी गिराने की कोशिश की।
ये भी पढ़ें:- SRH vs LSG: 6 छक्के, 6 चौके लगाने वाले पूरन नहीं बने प्लेयर ऑफ द मैच, इस खिलाड़ी ने मारी बाजी
इस दौरान एंकर को कहते हुए सुना गया “आईपीएल चल रहा है। उसके ऋषभ पंत पास मौका था, लेकिन मैं आपको बता दूं कि उसके बारे में पहले से अनुमान लगाया जा सकता है। आप उस पर भरोसा नहीं कर सकते। वह किस तरह का कप्तान है? हमें उसके जैसे कप्तान की जरूरत नहीं है।” अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) March 27, 2025
2 मैचों में सिर्फ 15 रन बनाए
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम और फैंस को नए और सबसे महंगे कप्तान ऋषभ पंत से काफी उम्मीदें हैं लेकिन अभी दोनों मैचों में पंत फैंस की उम्मीदों को तोड़ते हुए दिखाई दिए हैं। पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंत बिना खाता खोले ही खराब शॉट खेलकर आउट हो गए थे। इसके बाद सनराइजर्स हैजराबाद के खिलाफ उनके बल्ले से महज 15 रन ही निकले। अभी तक 2 मैचों में उनके बल्ले से बस 15 रन ही निकले हैं।
Rishabh Pant dismissed for 15 in 15 balls. pic.twitter.com/A6h46G9upf
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 27, 2025
ये भी पढ़ें:- SRH vs LSG: जीत के बाद शार्दुल ठाकुर ने खोला राज, क्या था सनराइजर्स के खिलाफ प्लान?