On This Day: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। वहीं आज 30 दिसंबर का दिन ऋषभ पंत कभी भूल नहीं पाएंगे। 30 दिसंबर उनके जीवन का काला दिन है। दरअसल 30 दिसंबर 2022 को ऋषभ पंत की कार का भयंकर एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें पंत की जान बाल-बाल बची थी, ये मानों पंत को दूसरा जीवन मिला था।
कार जलकर हो गई थी राख
दरअसल 30 दिसंबर साल 2022 को ऋषभ पंत दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे थे, वहीं रुड़की पहुंचने से पहले उनकी कार का भयंकर एक्सीडेंट हो गया था। एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि उनकी जान भी जा सकती थी, लेकिन करोड़ों फैंस की प्रार्थना ने उनको नया जीवन दिया। उस दौरान पंत कार को खुद ही ड्राइव कर रहे थे। दरअसल पंत न्यू ईयर के मौके पर अपनी फैमिली को सरप्राइज देना चाहते थे, जिसको लेकर उन्होंने किसी को नहीं बताया था कि वे रुड़की आ रहे हैं।
Rishabh Pant has survived a serious car accident on Delhi-Dehradun highway. He’s been shifted to the hospital in Delhi.
He was coming home to surprise his mother and celebrate New Year together #RishabhPant
ऋषभ पंत---विज्ञापन---— rora chats~ (@rora_chats) December 30, 2022
वहीं कार ड्राइव करते हुए पंत को अचानक से झपकी आ गई थी, जिससे उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी। इस दौरान कार में आग भी लग गई थी। समय रहते पंत कार की विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर निकल आए थे, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया था। पंत के एक्सीडेंट की खबर सुनकर हर कोई परेशान था।
The two people who saved Rishabh Pant’s life after his accident had no idea who he was.@beastieboy07 travels back to India to retrace the steps from Pant’s accident to his return, but also much more than that.
The tale of Rishabh’s recovery, from those closest to him 🙏 pic.twitter.com/UuzaJBN0QT
— 7Cricket (@7Cricket) November 23, 2024
ये भी पढ़ें;- IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट हुआ ड्रॉ, तो क्या WTC फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा भारत?
लगभग 14 महीने रहे क्रिकेट से दूर
इस भयंकर कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत को लगभग 14 महीने तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था। इस बीच उनको काफी सर्जरी से गुजरना पड़ा था, जिसके बाद पंत ने आईपीएल 2024 में शानदार कमबैक किया था, पंत की वापसी से हर कोई खुश था। एक बार फिर से आईपीएल 2024 में पंत को दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए देखा गया था।
“RISHABH PANT – ‘𝙆𝙤𝙞 𝙅𝙖𝙡𝙙𝙞 𝙉𝙖𝙝𝙞 𝙃𝙖𝙞!’ 🫣🔥
We are Now Relexd #RishabhPant #INDvsAUS #AUSvINDpic.twitter.com/eS41HlXHrz
— FREE HIT (@FREEHIT06) December 30, 2024
इसके बाद उनको टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में चुना गया था। तबसे पंत लगातार टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं। मैदान पर वापसी करने के लिए पंत ने खूब मेहनत की थी। अक्सर सोशल मीडिया पर पंत अपनी रिकवरी की वीडियो शेयर करते रहते थे।
ये भी पढ़ें;- IND vs AUS: अब स्टार्क ने किया सिराज वाला ‘टोटका’, यशस्वी ने ऐसे दिया जवाब; VIDEO