---विज्ञापन---

खेल

RCB vs RR: क्या फिर बेंगलुरु में बारिश बिगाड़ेगी खेल? जानिए क्या कहता है मौसम का मिजाज

Royal Challengers Bengaluru vs Rajasthan Royals: 24 अप्रैल को आरसीबी बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा? आइए डालते हैं एक नजर।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Apr 23, 2025 18:03

RCB vs RR Weather Report: RCB और राजस्थान रॉयल्स के बीच 24 अप्रैल को मुकाबला खेला जाएगा। अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो RCB की टीम शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। उन्होंने 8 में से 5 मैच जीते हैं और सिर्फ 3 में हार का सामना किया है। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की स्थिति कमजोर रही है। टीम ने 8 मुकाबलों में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं, जबकि 6 में हार का सामना करना पड़ा है। ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी मैदान पर खेला जाएगा। आखिरी बार आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला इस मैदान पर मैच खेला गया था, तब बारिश ने खलल डाली थी और मैच 14 ओवर का खेला गया था। अब आगामी मैच में आरसीबी बनाम राजस्थान इसी मैदान पर आमने सामने होंगे। ऐसे में आइए जानते हैं मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है?

कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

एक्यू वेदर के मुताबिक 24 अप्रैल को बेंगलुरु का तापमान 35 डिग्री रहने वाला है। नमी 40 फीसदी रहेगी। जबकि हवा 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाली है। दिन में ज्यादातर धूप रहेगी। बारिश होने की संभावना 0 प्रतिशत है। ऐसे में कहा जा सकता है कि मैच के दौरान बारिश की खलल नहीं मिलेगी। दर्शक आरसीबी बनाम बेंगलुरु के मैच का मजा ले सकते हैं।

---विज्ञापन---

ऐसा है हेड टू हेड आंकड़ा

आईपीएल में अब तक राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच 33 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 16 मैच RCB ने जीते हैं, जबकि 14 बार जीत RR को मिली है। 3 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। हाल के पिछले 5 मैचों में RCB का प्रदर्शन बेहतर रहा है, जिसमें उन्होंने 3 मुकाबले जीते हैं और RR ने 2 बार जीत दर्ज की है। दोनों टीमें आईपीएल की मजबूत टीमें मानी जाती हैं, और जब ये आमने-सामने होती हैं, तो मुकाबले बेहद रोमांचक होते हैं। इनके मैचों को फैंस बड़े उत्साह से देखते हैं क्योंकि कई बड़े खिलाड़ी खेलते हैं।

दोनों टीमों का स्क्वाड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, लुंगी एनगिडी, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह।

---विज्ञापन---

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, कुमार कार्तिकेय, युद्धवीर सिंह चरक, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी।

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Apr 23, 2025 06:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें