---विज्ञापन---

खेल

RCB vs PBKS Pitch Report: बल्लेबाजों का होगा जलवा या गेंदबाज लूटेंगे महफिल, आंकड़ों के जरिए समझिए पिच का मिजाज

RCB vs PBKS Pitch Report: केकेआर के खिलाफ 112 रनों के लक्ष्य को डिफेंड करने के बाद पंजाब किंग्स की अगली भिड़ंत आरसीबी के साथ होगी।

Author Shubham Mishra Updated: Apr 17, 2025 17:50
RCB vs PBKS

RCB vs PBKS Pitch Report: आईपीएल 2025 में जबरदस्त फॉर्म में चल रही आरसीबी की अगली भिड़ंत पंजाब किंग्स के साथ होगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरी मुकाबले में राजस्थान के रजवाड़ों को 9 विकेट से रौंदा था। बल्लेबाजी में विराट कोहली और फिल सॉल्ट का बल्ला खूब रन उगल रहा है। वहीं, कप्तान रजत पाटीदार ने भी अपनी बैटिंग से खासा प्रभावित किया है। दूसरी ओर, पंजाब ने लास्ट गेम में डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर के खिलाफ ऐतिहासिक जीत का स्वाद चखा था। पंजाब के गेंदबाजों ने चमत्कार करते हुए आईपीएल इतिहास का सबसे छोटा टारगेट डिफेंड कर डाला था।

कैसी खेलती है चिन्नास्वामी की पिच?

आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला चिन्नास्वामी के मैदान पर खेला जाना है। इस ग्राउंड को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। मैदान पर जमकर चौके-छक्कों की बारिश होती है और रनों का अंबार लगता है। चिन्नास्वामी की बाउंड्री भी काफी बड़ी नहीं हैं, जिसकी वजह से बल्लेबाजों को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ती है। हालांकि, पिच से स्पिन गेंदबाजों को भी थोड़ी बहुत मदद मिलती है। आरसीबी के होम ग्राउंड पर आखिरी मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने स्कोर बोर्ड पर 163 रन लगाए थे, जिसको दिल्ली ने बड़ी आसानी से 13 गेंदें शेष रहते हुए ही हासिल कर लिया था।

---विज्ञापन---

क्या कहते हैं आंकड़े?

चिन्नास्वामी ने अब तक कुल 97 आईपीएल मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 41 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 52 मैचों में रनों का पीछा करने वाली टीम ने मैदान मारा है। यानी आंकड़ों की मानें तो टॉस जीतकर यहां पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। पहली इनिंग में इस ग्राउंड पर एवरेज स्कोर 167 रन का रहा है। आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद ने चिन्नास्वामी में ही बनाया था।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Apr 17, 2025 05:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें