Yash Dayal: आईपीएल 2026 के लिए आरसीबी ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. टीम ने कुल 8 खिलाड़ी को रिलीज कर दिया है. आगामी सीजन के लिए आरसीबी अपने खिताब को बरकरार रखने के लिए मैदान पर उतरने वाली है. टीम ने अपनी रिटेंशन लिस्ट में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह दी है, जिसपर रेप का आरोप भी लग चुका है. यह खिलाड़ी आईपीएल 2026 में आरसीबी का प्रतिनिधित्व करने वाला है. कौन है यह खिलाड़ी? आइए जानते हैं.
आरसीबी ने किया रिटेन
जून 2025 में गाजियाबाद की एक युवती ने तेज गेंदबाज यश दयाल पर रेप का आरोप लगाया था. युवती का आरोप था कि यश दयाल ने शादी का वादा करके उसका यौन शोषण किया. पीड़िता ने 21 जून को सीएम योगी से शिकायत भी की थी. इसके बाद पुलिस ने युवती का बयान भी दर्ज किया था. अब यश दयाल पर आगामी सीजन के लिए आरसीबी ने भरोसा जताया है और उन्हें रिटेन किया है.
कैसा रहा था प्रदर्शन?
आईपीएल 2025 में यश दयाल ने आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 15 मैच खेलते हुए 13 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं साल 2024 में उन्होंने 14 मैच में 15 विकेट लिए थे. दो सीजन से वह आरसीबी का हिस्सा हैं. हालांकि साल 2023 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे यश दयाल को केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने 5 गेंदों में लगातार 5 छक्के जड़े थे.
ये भी पढ़ें: IPL 2026: मुंबई इंडियंस ने किया रिटेंशन लिस्ट का ऐलान, 9 खिलाड़ी हुए बाहर
आरसीबी ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
रजत पाटीदार, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, जोश हेजलवुड, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, रासिख सलाम, अभिनंदन सिंह, सुयश शर्मा.
8 खिलाड़ी हुए रिलीज
आरसीबी ने आगामी सीजन के लिए अपने दल में कई बड़े बदलाव किए हैं. टीम ने स्वास्तिक चिकारा, मयंक अग्रवाल, टिम सेफर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, मनोज भंडागे, लुंगी नगिडी, ब्लेसिंग मुजरबानी और मोहित राठी को रिलीज कर दिया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2026: रचिन-पथिराना सहित 12 खिलाड़ियों को CSK ने दिखाया बाहर का रास्ता, 43.4 करोड़ का हुआ पर्स










