Phil Salt RCB: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में जिस खिलाड़ी पर आरसीबी ने पानी की तरह पैसा बहाया था, वो लगातार फ्लॉप हो रहा है। केकेआर को पिछले सीजन चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाने वाले फिल सॉल्ट की हालिया फॉर्म को देखते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के टीम मैनेजमेंट ने माथा पकड़ लिया है। भारत और इंग्लैंड के बीच चेपॉक के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टी-20 में भी सॉल्ट बुरी तरह से फ्लॉप रहे और सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने। अर्शदीप सिंह ने एक बार फिर इंग्लिश बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई।
Arshdeep gets Salt again ⚡
---विज्ञापन---He dismissed Phil Salt for the 2nd time in this series – 0(3) & 4(3) 👌
Who else but Arshdeep Singh 😎#ArshdeepSingh #INDvENG pic.twitter.com/E4O1kAgYgJ
---विज्ञापन---— 𝑶𝒗𝒆𝒓𝒕𝒉𝒊𝒏𝒌𝒆𝒓 (@mohd_uvaish55) January 25, 2025
फिर फ्लॉप आरसीबी का नया स्टार
आरसीबी के नए स्टार फिल सॉल्ट भारत की सरजमीं पर अब तक रनों के लिए तरसते हुए दिखाई दिए हैं। पहले टी-20 में सॉल्ट बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे। वहीं, चेपॉक में खेले जा रहे दूसरे टी-20 में भी इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका है। सॉल्ट को लगातार दूसरी बार अर्शदीप ने पवेलियन की राह दिखाई। अर्शदीप के ओवर की शुरुआत सॉल्ट ने चौके के साथ की, लेकिन ओवर की चौथी गेंद पर एक बार फिर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में सॉल्ट वॉशिंगटन सुंदर को आसान सा कैच दे बैठे। अर्शदीप की शॉर्ट पिच गेंद को पुल करने के प्रयास में सॉल्ट गलती कर बैठे।
आरसीबी ने खेला है बड़ा दांव
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने फिल सॉल्ट के लिए पानी की तरह पैसा बहाया था। सॉल्ट को टीम में शामिल करने के लिए ऑक्शन टेबल पर आरसीबी ने केकेआर के साथ लंबी लड़ाई लड़ी थी। सॉल्ट का आईपीएल का पिछला सीजन कमाल का रहा था। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। सॉल्ट ने 12 मैचों में 182 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 435 रन ठोके थे। इस दौरान उनके बल्ले से चार फिफ्टी निकली थी और उन्होंने केकेआर को सुनील नरेन के साथ मिलकर कई मैचों में ताबड़तोड़ शुरुआत दी थी।