CSK vs RCB: चेपॉक के मैदान पर आरसीबी ने 17 साल का सूखा खत्म कर दिया है। आईपीएल 2025 के 8वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 196 रन लगाए। इसके जवाब में सीएसके की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी। आरसीबी के गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के आगे सीएसके के बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिए। टीम की तरफ से सर्वाधिक 41 रन रचिन रविंद्र ने बनाए। जोश हेजलवुड ने सिर्फ 21 रन खर्च करते हुए तीन विकेट झटके। आरसीबी ने इस सीजन में यह लगातार दूसरी जीत का स्वाद चखा है।
हेजलवुड ने बरपाया कहर
197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। राहुल त्रिपाठी को सिर्फ 5 रन के स्कोर पर होश हेजलवुड ने पवेलियन की राह दिखाई। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर हेजलवुड ने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को भी बिना खाता खोले चलता कर दिया। दीपक हुड्डा बल्ले से एक बार फिर फ्लॉप रहे और वह सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए। सैम करन भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 8 रन बनाकर आउट हुए। रचिन रविंद्र ने 31 गेंदों पर 41 रन जड़े, लेकिन वह गलत समय पर यश दयाल की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे।
Anbuden breached! 👊
---विज्ञापन---Our biggest win against CSK (by runs)! 🧱🔥#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 #CSKvRCB pic.twitter.com/Ivwm7jR9pj
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 28, 2025
इसी ओवर में यश ने शिवम दुबे की पारी का भी अंत कर दिया। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे शिवम 19 रन बनाकर चलते बने। धोनी ने अंतिम ओवरों में कुछ दमदार शॉट खेले, लेकिन वह टीम की नैया को पार नहीं लगा सके। चेन्नई 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी। हेजलवुड ने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 21 रन खर्च करते हुए तीन विकेट झटके, जबकि यश दयाल और लियाम लिविंगस्टन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
रजत ने मचाया धमाल
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही। फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 4.6 ओवर में 45 रन जोड़े। सॉल्ट ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए सिर्फ 16 मैचों में 32 रन ठोके। वहीं, किंग कोहली ने 30 गेंदों पर 31 रन बनाए। देवदत्त पडिक्कल ने अच्छी शुरुआत तो की, लेकिन वह अपनी इनिंग को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। पडिक्कल ने 14 गेंदों पर 27 रन जड़े।
हालांकि, कप्तान रजत पाटीदार आरसीबी की ओर से हाईएस्ट स्कोरर रहे और उन्होंने चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। रजत ने 32 गेंदों पर 51 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं, अंतिम ओवरों में टिम डेविड ने अपनी ताकत का जोरदार प्रदर्शन किया और 8 गेंदों पर 22 रन ठोकते हुए आरसीबी को 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 196 के टोटल तक पहुंचाया। यह आरसीबी की इस सीजन की लगातार दूसरी जीत है।