Ravindra Jadeja: मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का तीसरा दिन इंग्लैंड ने अपने नाम किया। इंग्लैंड के सभी टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने रन बनाए और भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी। भारतीय गेंदबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। यही वजह रही कि इंग्लैंड इस मैच में काफी आगे निकल गई है। भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड को सही समय पर झटके नहीं दे पाए। तीसरे दिन भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सरेआम युवा खिलाड़ी अंशुल कंबोज को डांट दिया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जडेजा का चढ़ा पारा
मैच के तीसरे दिन जो रूट का विकेट भारत के लिए सबसे अहम था। सिराज ने बेहतरीन गेंद फेंकी, जिससे रूट आउट ऑफ कंट्रोल हो गए। इसके बाद गेंद पॉइंट की दिशा में गई। लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने मिसफील्ड कर दी और जो रूट ने फिर सिंगल भागने का फैसला किया। इस दौरान रवींद्र जडेजा ने गेंद को नॉन स्ट्राइक पर थ्रो किया। वहीं मिड ऑन की दिशा में फील्डिंग कर रहे कंबोज नॉन स्ट्राइक विकेट के पास नहीं पहुंचे और जडेजा का थ्रो बेकार चला गया। अगर अंशुल भागकर तुरंत विकेट के पास आ जाते तो शायद जो रूट रन आउट हो सकते थे। ऐसे में जडेजा ने अंशुल को बीच मैच में ही डांट लगा दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
---विज्ञापन---— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) July 25, 2025
भारत के लिए डेब्यू मैच खेल रहे अंशुल कंबोज गेंदबाजी में भी बेअसर दिखे। उन्होंने खासा प्रभावित नहीं किया। तेज गेंदबाज ने 18 ओवर गेंद फेंकी, जिसमें उन्होंने 89 रन खर्च किए। उन्हें केवल एक ही सफलता मिल सकी।
जो रूट ने ठोका 150 रन
तीसरे दिन जो रूट का बोलबाला रहा। उन्होंने 248 गेंदों में 150 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 14 चौके शामिल थे। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 544 रन बना चुकी है। इंग्लैंड के पास 186 रनों की बढ़त है। चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों को वापसी कर इंग्लैंड की पारी को जल्द से जल्द समेटना होगा।