Ravi Shastri: आईपीएल 2025 का सफर 25 मार्च को खत्म हो जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी। भारतीय टीम सीनियर खिलाड़ियों के अलावा युवा खिलाड़ियों पर निर्भर रहने वाली है। वहीं पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय तेज गेंदबाजी विभाग पर खुलकर बात की है। शास्त्री को भारत के 3 तेज गेंदबाजों पर सबसे ज्यादा भरोसा है।
रवि शास्त्री ने इन 3 खिलाड़ियों पर जताया भरोसा
भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इंग्लैंड दौरे से पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर अहम राय दी है। शास्त्री का मानना है कि बुमराह के वर्कलोड का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि बुमराह को एक साथ दो टेस्ट खिलाने के बाद आराम देना चाहिए। आदर्श स्थिति में वह चार टेस्ट खेलें, लेकिन अगर वह शानदार फॉर्म में रहता है तो पांचवें टेस्ट के लिए उसे खिलाने का लालच हो सकता है। हालांकि, फैसला बुमराह के शरीर की स्थिति को देखकर ही होना चाहिए।
शास्त्री ने आगे कहा कि बुमराह को खुद यह बताने का मौका मिलना चाहिए कि वह कैसा महसूस कर रहा है। अगर उसे थकान महसूस हो, तो तुरंत उसे आराम दिया जाए। रवि शास्त्री को भरोसा है कि अगर मोहम्मद सिराज, बुमराह और मोहम्मद शमी पूरी तरह फिट रहते हैं, तो ये तीनों मिलकर इंग्लैंड में बड़ा असर डाल सकते हैं। उन्होंने सिराज की खास तौर पर तारीफ करते हुए कहा कि उसमें गज़ब का जोश है, उसकी रफ्तार बेहतरीन है और वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।
20 जून से आगाज
20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 2 जुलाई से खेला जाना है। वहीं तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से होने वाला है, जबकि चौथा मैच 23 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं सीरीज का आखिरी और पांचवां मैच 31 जुलाई को खेला जाएगा।