IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने तीसरे दिन के आखिरी सेशन तक बल्लेबाजी की और इंग्लैंड को 374 रनों का लक्ष्य दिया। भारत को मुकाबला जीतने के लिए चौथे दिन शानदार गेंदबाजी करनी होगी। रवि शास्त्री ने भी गौतम गंभीर को खास सलाह दी है। उन्होंने बताया है कि भारतीय गेंदबाज चौथे दिन कैसे भारी पड़ सकते हैं।
गंभीर को मिली खास सलाह
पूर्व भारतीय खिलाड़ी और मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भारतीय गेंदबाजों को खास सलाह दी है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि गौतम गंभीर को अपने गेंदबाजों को यहां (पिच) पर लाना चाहिए, उन्हें ये डेंट दिखाने चाहिए। साथ ही एक्स मार्क भी दिखाने चाहिए। वहां निशान लगाने चाहिए और कहना चाहिए कि इसी क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करो। आपको पता है कि आपको 80% समय वहीं रहना है। बाकी काम पिच कर देगी। लीड्स के मुकाबले, यहां की सतह पर ज्यादा घास है, इसलिए चीजें बहुत तेजी से होंगी। इंग्लैंड ने लीड्स में स्कोर का पीछा किया था। अगर वे और भी करीब आते हैं, तो मुझे लगता है कि उन्होंने लीड्स में किए गए काम से दोगुना काम किया है, क्योंकि यह आसान नहीं है।
शास्त्री का मानना है कि भारतीय गेंदबाजों को पिच के ऊपर पड़ी डेंट पर ज्यादा फोकस करना चाहिए। यहां से गेंद ज्यादा हरकत करेगी और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
सीरीज बराबर करने के लिए जीत जरूरी
अब तक खेले गए 4 मैचों में भारतीय टीम ने 1 मैच अपने नाम किया है, जबकि इंग्लैंड ने 2 मैच जीते हैं। वहीं मैनटेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ था। ऐसे में टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे है। भारत को सीरीज 2-2 से बराबर करने के लिए पांचवां मैच जीतना जरूरी है।