---विज्ञापन---

खेल

Ranji Trophy: विराट के लिए खतरा साबित हो सकता ये गेंदबाज, रहना होगा सावधान

Ranji Trophy 2024-25: विराट कोहली 13 साल के बाद रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं। दिल्ली और रेलवे के बीच खेले जा रहे मैच में अब कोहली को रेलवे के इस गेंदबाज से सावधान रहना पड़ेगा।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jan 30, 2025 17:06
Virat Kohli
Virat Kohli

Ranji Trophy 2024-25: रणजी ट्रॉफी में दिल्ली और रेलवे के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है। इस मैच विराट कोहली भी दिल्ली की तरफ से खेल रहे हैं। कोहली पूरे 13 साल के बाद रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं। कोहली को रणजी में खेलता देखने के लिए फैंस को लंबे समय से इंतजार हो रहा था, जो अब खत्म हो गया है। इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अब हजारों फैंस को विराट कोहली की बल्लेबाजी का इंतजार है। हालांकि, बल्लेबाजी के दौरान कोहली को रेलवे के एक गेंदबाज से सावधान रहना होगा।

करन शर्मा से रहना होगा सावधान

करन शर्मा एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं, लेकिन रेलवे की तरफ से पहली पारी में करन ने बल्लेबाजी में भी कमाल करके दिखाया। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए करन शर्मा ने 50 रन की पारी खेली थी। अब रेलवे की टीम को इस खिलाड़ी से गेंदबाजी में भी कमाल के प्रदर्शन की उम्मीद होगी। करन शर्मा दिल्ली के बल्लेबाज विराट कोहली पर भी भारी पड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- 91 साल के बाद रणजी ट्रॉफी में हुआ ये कारनामा, मेघालय के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

दरअसल स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन पिछली कुछ पारियों में कुछ खास नहीं रहा है। विराट पिछली 13 पारियों में स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ 27 बार आउट हो चुके हैं। न्यूजीलैंड के साथ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज में कोहली को कई बार मिचेल सेंटनर के खिलाफ आउट होते हुए देखा गया था। ऐसे में कोहली अब करन शर्मा को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहेंगे।

करन शर्मा ने अभी तक 90 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। जिसमें गेंदबाजी करते हुए करन ने 256 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा आईपीएल में करन शर्मा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए विराट कोहली के साथ भी खेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें:- रणजी के रण में औंधे मुंह गिरे भारतीय स्टार्स, दिग्गजों ने कटाई नाक, सिर्फ दो खिलाड़ी घरेलू टेस्ट में पास

First published on: Jan 30, 2025 05:06 PM

संबंधित खबरें